Vairal मम्मी यार रोना नहीं आ रहा, हस्ते हुए विदा हुई दुल्हन

Apr 14, 2024 - 18:34
 0  571
Vairal मम्मी यार रोना नहीं आ रहा, हस्ते हुए विदा हुई दुल्हन
Follow:

Vidaai Viral Video: शादी के बाद दुल्हन की विदाई का समय बहुत इमोशनल होता है. लड़की के घर छोड़कर पहली बार ससुराल जाने पर माता-पिता सहित पूरा परिवार बेहद भावुक होते हैं।

लेकिन सोशल मीडिया पर इस समय दुल्हन का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं बल्कि अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं। दरअसल, विदाई के समय यह दुल्हन अपनी मां से कहती है कि उसे रोना नहीं आ रहा है और वह हंसते हंसते घर से विदा लेती है।

इस वीडियो के सामने के बाद अब इंटरनेट यूजर्स जमकर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विदाई के दौरान दुल्हन अपनी मां से कहती है, "मम्मी रोना नहीं आ रहा यार. सुबह मिलते हैं. मैं बहुत थक गई हूं, मैं बहुत भूखी हूं, मुझे खाना खाना है. हैशटैग मेरी विदाई हो रही है।

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @amairacreationofficial के हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को अब 6 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, कई इंटरनेट यूजर्स ने मजेदार रिएक्शन दिए हैं।

लोगों का कहना है कि ऐसा कम ही बार देखने को मिलता है जब विदाई के समय दुल्हन इस रूप में दिखती है। वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर कई इंटरनेट यूजर्स ने अपना रिएक्शन दिया है।

एक यूजर ने लिखा, "जब लहंगा और लड़कों दोनों अपनी पसंद का हो." एक और यूजर ने लिखा, "ससुराल वाले रूला देंगे." एक और यूजर ने लिखा, "जब अपनी पसंद से शादी हो तो ऐसा ही होता है।