सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा खालसा साजना दिवस व वैसाखी मनाई गई

Apr 12, 2024 - 09:10
 0  14
सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा खालसा साजना दिवस व वैसाखी मनाई गई
Follow:

लखनऊ। “सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा खालसा साजना दिवस व वैसाखी मनाई गई”

रवींद्रालय सभागार, चारबाग़ में सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन द्वारा खालसा सजना दिवस एवं वैशाखी की पूर्व संध्या पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें कि लखनऊ के संपूर्ण सिख समाज ने सहभागिता की।

कार्यक्रम में तराई से आये सरदार गुरबाज़ सिंह आज़ाद ने अपने गायन के माध्यम से सिक्ख इतिहास को प्रस्तुत किया, इतिहासकार देवेंद्र पाल सिंह बग्गा ने सिख इतिहास की जानकारी दी तथा स्कूल के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा सरदार सतनाम सिंह के गतका ग्रुप द्वारा खालसा युद्ध कला का प्रदर्शन किया।

सिक्खी मेरी पहचान संस्था के अध्यक्ष सरदार दिलप्रीत सिंह डी पी ने सिख इतिहास के बारे में वार्ता कर समाज की एकता और अखण्डता का संदेश दिया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ युवा नेता नीरज सिंह, महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल,

भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री आनंद द्विवेदी, एमएलसी श्री मुकेश शर्मा, भारतीय सिख संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जसबीर सिंह, उम्मीद संस्था के सरदार मान सिंह, सिक्खी मेरी पहचान फाउंडेशन के सदस्य रणवीर सिंह कलसी , सुरिंदरपाल सिंह घई , निरवैर सिंह , रजिंदर सिंह बग्गा , तेजपाल सिंह , हरजीत सिंह , कुलवंत सिंह , ओंकार सिंह , सुखमित सिंह मोजूद रहे । अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह "डी पी" लखनऊ से अशोक कुमार कनौजिया

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow