कासगंज डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को बन्द रहेंगी शराब की दुकानें

Apr 10, 2024 - 18:02
 0  7
कासगंज डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को बन्द रहेंगी शराब की दुकानें
Follow:

डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य में 14 अप्रैल को बन्द रहेंगी शराब की दुकानें कासगंज: जिला मजिस्टेªट/लाइसेंस प्राधिकारी, कासगंज सुधा वर्मा ने जनपद कासगंज में डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर लोक शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से संयुक्त प्रान्त आबकारी अधिनियम खण्ड प्रथम के नियम 59 के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुये आदेश जारी किये हैं कि जनपद कासगंज की समस्त फुटकर आबकारी दुकाने अर्थात देशी शराब, विदेशी, मदिरा, बीयर, मॉडल शाप, भांग एवं समस्त थोक अनुज्ञापनों से मादक पदार्थो की बिक्री तथा एफ0एफ 41 लाइसेंस दिनांक 14 अप्रैल 2024 डा0 भीमराव अम्बेडकर जन्म दिवस को पूर्णतः बन्द रहेंगी। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नहीं होगा। उक्त आदेश का अनुपालन कड़ाई से सुनिश्चित किया जाये

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो