साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: हजारों रुपए बरामद

Apr 6, 2024 - 19:41
 0  25
साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: हजारों रुपए बरामद
Follow:

साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार: हजारों रुपए बरामद

 फर्रुखाबाद । थाना राजेपुर पुलिस ने ग्राम तुषौर श्रेत्र से साइबर ठग गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह के बारे में जानकारी होने पर पुलिस ने थाना राजेपुर के ग्राम अंबरपुर निवासी जेनेन्द्र पुत्र सतीश सिंह, कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नेकपुर चौरासी निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र कृष्णपाल सिंह एवं थाना अमृतपुर के ग्राम मियां पट्टी निवासी संजीव कुमार उर्फ शनि पुत्र रामनरेश को पकड़ कर व्यापक पूछताछ की।

पुलिस को पता चला कि उनके गिरोह में थाना राजेपुर के ग्राम भुडिया भेडा निवासी विशाल त्रिवेदी पुत्र चन्द्रप्रकाश उर्फ कल्लू त्रिवेदी भी शामिल है। जो भोले भाले लोगों से झूठ बोलकर फर्जी प्रपत्रों के माध्यम से जस्ट डायल एप के माध्यम से ट्रेड़िंग हेतु फर्जी खातों में धन ट्रांसफर करवाकर साइबर ठगी करते थे।

ट्रेड़िंग, बिल वाऊचर तथा फर्म के कूटरचित दस्तावेज तैयार कर ठगी करने हेतु झांसे में आये लोगों को भेजते थे। इस दौरान रुपए उसी एकाउन्ट में डलवाया जाता था जो खाता दूसरे व्यक्ति के नाम पर फर्जी होता था। उसका एटीएम व यूपीआई आइडी में ठगो के फर्जी नम्बर होते है। जिसका एटीएम इनके पास होते थे ठगी के बाद एकाउन्ट का सारा रुपया निकालते थे।

 पुलिस ने जेनेन्द्र, गनेन्द्र, संजीव कुमार उर्फ शनि के कब्जे से 4 मोबाइल फोन, 2 एटीएम कार्ड, फर्जी कूट रचित बिल बाउचर 3 वर्क, पैन कार्ड, 87000 रूपये नकद बरामद हुये। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि हम लोग भिन्न भिन्न लोगों को लालच देकर उनके खाता संख्या व एटीएम कार्ड, क्यूआरकोड प्राप्त कर लेते है।

जस्ट डायल एप के माध्यम से जो कस्टमर सम्पर्क करते है तो उसे माल भेजने के कीमत (रूपयों) को फर्जी अकाउन्ट नम्बर प्रोवाइड़ कर रुपए मांगवाते है। यदि कोई कस्टमर बिल चाहता है तो या पैसे की रसीद मांगता है तो हम लोग फर्जी बिल बनाकर भेज देते है। फिर हम लोग ग्राहकों के फोन रिसीव नही करते है जो रूपये हम लोगो को प्राप्त होते है वो हम लोग आपस में बांट लेते है।