सांसद बेटी द्वारा खुले मंच पर आंखों से आंशू वहाना उचित नहीं मानते पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
सांसद बेटी द्वारा खुले मंच पर आंखों से आंशू वहाना उचित नहीं मानते पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य
बोले राजनीति में टिकट कटने पर नहीं होना चाहिए इतना भावुक
फर्रुखाबाद। राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के संस्थापक पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी सांसद बेटी संघमित्रा का सार्वजनिक मंच पर आंशू बहाना रास नहीं आया। श्री मौर्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए बेटी को डांट लगाते हुए कहा कि संघमित्रा को ऐसा नहीं करना चाहिए ।राजनीति में ऐसे उतार-चढ़ाव आते रहते हैं ।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से वार्ता के दौरान यहां तक कहा कि रोना धोना ओछी हरकतें नहीं है ।श्री मौर्य ने कहा कि पार्टी टिकट काटती है तो इस पर किसी को रोने का अधिकार नहीं है। मैं इस तरह के राजनीतिक आचरण को पसंद नहीं करता। मालूम हो कि संघमित्रा मौर्य बदायूं से भाजपा सांसद है । लेकिन इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर दुर्विजय सिंह शाक्य को प्रत्याशी बनाया है।
बदायूं में मंगलवार को आयोजित एक कार्यक्रम में संघमित्रा मंच पर फूट-फूट कर रो पड़ी थीं । समाजवादी पार्टी छोड़ने के बाद जनपद फर्रुखाबाद में स्वामी प्रसाद मौर्य का राजनीतिक जनाधार खत्म हो रहा है। उनके समर्थक अब सपा प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य का चुनाव प्रचार कर रहे हैं ।सपा छोड़ने के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य राजनीतिक अनिश्चितता से गुजर रहे हैं ।
बीते विधानसभा चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य का चुनाव प्रचार करने के कारण ही संघमित्रा मौर्य का भाजपा से पत्ता साफ हो गया। इसी के साथ फिलहाल उनकी राजनीति भी अनिश्चितता के भंवर में फस सी गई है । जानकारों का मानना है कि संघमित्रा शायद इस बात को पहले समझ नहीं पाई । यदि समझ गईं होती तो समय रहते कोई न कोई राजनैतिक विकल्प तलाश ही लेतीं ।