कासगंज के बड़बोले जिलासूचना अधिकारी पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,

Apr 5, 2024 - 11:06
Apr 5, 2024 - 12:25
 0  60
कासगंज के बड़बोले जिलासूचना अधिकारी पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,
Follow:

बड़बोले जिलासूचना अधिकारी मिथलेश यादव पर नहीं हो रही कोई कार्यवाही।

 बड़े अधिकारियों ने शिकायत का खुद ही कर दिया निस्तारण,

 जिलाधिकारी कासगंज को दिए गए हैं तीन ज्ञापन जाँच के नाम पर कर डाली लीपापोती,

कासगंज के बड़बोले जिलासूचना अधिकारी पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही,

 जिलासूचना अधिकारी के अभद्रता पूर्ण रवैया को लेकर पत्रकार समाज कल्याण समिति ने की थी कार्यवाही की माँग,

 पत्रकार समाज कल्याण समिति ने जिलाधिकारी कासगंज को तीन बार सौंपा था ज्ञापन,

 अधिकारियों की मिली भगत से जनपद में बिगड़ रहे हैं जिलासूचना अधिकारी के बोल,

जिला सूचना अधिकारी ने जनपद के पत्रकारों का किया विभाजन

जनपद कासगंज के जिलासूचना अधिकारी पर जिला के बड़े अधिकारियों का हाथ जिससे पत्रकारों से अभद्रता पर उतारू हो जाते हैं जिलासूचना अधिकारी। पत्रकार समाज कल्याण समिति अब तक 3 बार ज्ञापन जिलाधिकारी कासगंज को दे चुके हैं पर अधिकारियों द्वारा कर दी मामले की लीपापोती। बड़बोले जिलासूचना अधिकारी पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही। वहीं जिलासूचना अधिकारी के बड़बोलेपन व अभद्रता पूर्ण व्यवहार के लिए पत्रकार समाज कल्याण समिति जिलाधिकारी कासगंज से तीन बार मुलाकात कर चुके हैं पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।पत्रकार समाज कल्याण समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक जिलाधिकारी ही दे रहीं है जिलासूचना अधिकारी को सह। आपको बताते चले कि जनपद कासगंज में जब से सूचना कार्यालय बना है तब से जनपद के पत्रकारों को एक ही ग्रुप में सूचना मिलती रही हैं लेकिन अभी जिला सूचना अधिकारी ने जनपद में दो ग्रुप बना कर कर दिया पत्रकारों का  विभाजन।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो