ऑटो चालक की बेटी का नेवी में चयन होने पर माता पिता की आंखों में छलके खुशी के आंसू

Apr 3, 2024 - 20:17
 0  33
ऑटो चालक की बेटी का नेवी में चयन होने पर माता पिता की आंखों में छलके खुशी के आंसू
Follow:

ऑटो चालक की बेटी का नेवी में चयन होने पर माता पिता की आंखों में छलके खुशी के आंसू

कन्नौज। पढ़ाई और मेहनत किसी भी चीज़ की मोहताज नही होती हैं अगर व्यक्ति ठान लें तो मेहनत करके अपना और अपने परिवार का भाग्य बदल सकता है। ऐसा ही एक मामला कन्नौज जनपद में देखने को मिला जहाँ एक गरीब परिवार की बेटी का अग्निवीर योजना के तहत नेवी में चयन हुआ है।

गरीब की बेटी जब अपने घर पहुचीं तो लोगों ने माला पहनाकर उसका स्वागत किया। अग्निवीर में चयनित होने वाली बेटी के पिता ऑटो चलाकर अपने परिवार का गुजारा करते हैं अग्निवीर योजना के तहत नेवी में चयनित होने वाली यह बेटी इत्र नगरी कन्नौज के अररावारी मोहल्ले की जानवी कुशवाहा है।

एनसीसी की छात्रा जानवी ने साल 2023 में अग्निवीर बनने के लिये परीक्षा दी थी। नेवी में चयन के बाद जब उसे इसकी जानकारी मिली तो पूरे परिवार की खुशी का ठिकाना न रहा। अपनी बेसिक ट्रेनिंग पूरी कर आज कन्नौज लौटने पर नगरवासियों ने बेटी का जोरदार स्वागत किया।

नेवी में सीनियर सेकेंडरी रिक्रूट बनी जानवी कहती हैं कि माता पिता के सहयोग के कारण ही मुझे भारतीय वायू सेना में जाने का मौका मिला। उनका स्वागत करने पहुंचे समाजसेवी पवन पांडेय का कहना है कि जानवी ने बाबा साहब के सपने को पूरा करने का काम किया है और नई पीढ़ी को एक तरह से उन्होने प्रेरणा दी है।