गृहकर बढ़ा, अब बढ़ेगा पानी का बिल

इलाहाबाद न्यूज़: शहर के लगभग 80 हजार भवनों का गृहकर हजारों रुपये तक बढ़ा है. भवनों में परिवर्तन और परिवर्धन के आधार पर बढ़े गृहकर का असर अब पानी के बिल पर भी पड़ने लगा है. बढ़े गृहकर के आधार पर जलकल विभाग पानी के बिलों में भी बढ़ोतरी कर रहा है. तमाम ऐसे भवनस्वामियों को बढ़ा पानी का बिल भेजा जाने लगा है, जिन भवनों का गृहकर परिवर्तन और परिवर्धन के आधार पर बढ़ा है. जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि भवनों के एनुअल रेंटल वैल्यू (एआरवी) के आधार पर तय होता है. गृहकर के बाद पानी का बढ़ा बिल मिलने के बाद तमाम भवनस्वामी शिकायत लेकर नगर निगम और जलकल के कार्यालय पहुंच रहे हैं. महाप्रबंधक के अनुसार जैसे-जैसे बढ़े संशोधित गृहकर की सूची जलकल को प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे पानी के बिल में भी संशोधन हो रहा है. गृहकर बढ़ने के साथ बढ़े पानी के बिल की शिकायत पार्षदों ने भी की है. पार्षद शिवसेवक सिंह और आनंद घिल्डियाल ने कहा कि भवनस्वामियों पर दोहरा बोझ पड़ने जा रहा है. नगर निगम ने मनमानी तरीके से गृहकर बढ़ाया है. बढ़े गृहकर सुनवाई के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन ही दिया गया है. वाहन टकराने पर अधिवक्ता को धमकी सलोरी निवासी अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार यादव ने एक वाहन चालक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया है. अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि अपने साथी की कार लेकर जा रहे थे. डायमंड जुबिली छात्रावास के पास एक कार ने टक्कर मार दी. अधिवक्ता ने पुलिस को वाहन का नंबर उपलब्ध कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.

Jul 5, 2023 - 15:18
 0  20
गृहकर बढ़ा, अब बढ़ेगा पानी का बिल
Follow:

इलाहाबाद न्यूज़: शहर के लगभग 80 हजार भवनों का गृहकर हजारों रुपये तक बढ़ा है. भवनों में परिवर्तन और परिवर्धन के आधार पर बढ़े गृहकर का असर अब पानी के बिल पर भी पड़ने लगा है. बढ़े गृहकर के आधार पर जलकल विभाग पानी के बिलों में भी बढ़ोतरी कर रहा है.

तमाम ऐसे भवनस्वामियों को बढ़ा पानी का बिल भेजा जाने लगा है, जिन भवनों का गृहकर परिवर्तन और परिवर्धन के आधार पर बढ़ा है. जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ने बताया कि भवनों के एनुअल रेंटल वैल्यू (एआरवी) के आधार पर तय होता है. गृहकर के बाद पानी का बढ़ा बिल मिलने के बाद तमाम भवनस्वामी शिकायत लेकर नगर निगम और जलकल के कार्यालय पहुंच रहे हैं. महाप्रबंधक के अनुसार जैसे-जैसे बढ़े संशोधित गृहकर की सूची जलकल को प्राप्त हो रही है, वैसे-वैसे पानी के बिल में भी संशोधन हो रहा है. गृहकर बढ़ने के साथ बढ़े पानी के बिल की शिकायत पार्षदों ने भी की है. पार्षद शिवसेवक सिंह और आनंद घिल्डियाल ने कहा कि भवनस्वामियों पर दोहरा बोझ पड़ने जा रहा है. नगर निगम ने मनमानी तरीके से गृहकर बढ़ाया है. बढ़े गृहकर सुनवाई के लिए कमेटी बनाने का आश्वासन ही दिया गया है.

वाहन टकराने पर अधिवक्ता को धमकी

सलोरी निवासी अधिवक्ता रवीन्द्र कुमार यादव ने एक वाहन चालक के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा कर्नलगंज थाने में दर्ज कराया है. अधिवक्ता ने पुलिस को बताया कि अपने साथी की कार लेकर जा रहे थे. डायमंड जुबिली छात्रावास के पास एक कार ने टक्कर मार दी. अधिवक्ता ने पुलिस को वाहन का नंबर उपलब्ध कराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है.