नौकरी दिलाने के बहाने हजारों रुपये हडपने के आरोप में जालसाज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

Apr 1, 2024 - 20:23
 0  29
नौकरी दिलाने के बहाने हजारों रुपये हडपने के आरोप में जालसाज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज
Follow:

नौकरी दिलाने के बहाने हजारों रुपये हडपने के आरोप में जालसाज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज

कायमगंज / फर्रुखाबाद । कंपिल क्षेत्र के गांव कुंवरपुर खास निवासी रजत मिश्रा ने गांव लालबाग निवासी आदाब खॉ द्वारा कई किस्तों में सीओ आफिस में लिपिक पद पर नौकरी लगाने के बहाने 77 हजार रुपए ठग लेने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई ।

कहा गया कि जब उससे नौकरी लगवाने को कहा। तो आरोपी ने उसे, व उसके परिवार को जानमाल की धमकी दी और कहा उसके पास रुपया नहीं है। रजत का कहना है वह बेहद परेशान है। आरोपी ने उसके साथ धोखाधड़ी कर ठगी की है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।