लायंस क्लब एटा द्वारा जिला कारागार में बंदियों के लिए पुस्तकालय का किया शुभारभ
लायंस क्लब एटा द्वारा जिला कारागार में बंदियों के लिए पुस्तकालय का किया शुभारभ
एटा। जिला कारागार के पुस्तकालय में लायंस क्लब द्वारा रखी गयी लगभग 2000 पुस्तके,लायंस क्लब के सहयोग से एटा जिला कारागार में स्थापित की लाइब्रेरी। जनपद न्यायाधीश रविन्द्र कुमार प्रथम, जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह,एसएसपी राजेश कुमार सिंह , लायंस जोन चेयरपर्सन अनुजा चौहान ने संयुक्त रूप से किया पुस्तकालय का उद्घाटन।
जिला कारागार की स्थापना 1861 में हुई थी, वर्ष 1861 से आज तक पुस्तकालय की स्थापना नहीं हुई थी। पुस्तकालय के शुभारम्भ पर जिला जज रविन्द्र कुमार ने कहा, एटा जेल के अधीक्षक व लायंस क्लब का ये सराहनीय प्रयास है जिससे जेल के बंदियों को भी देश दुनिया की किताबें पढ़ने को मिलेंगी और बंदियों के जीवन में बदलाव आएगा-जिला जज ।
वहीं लायंस क्लब के अनुज चौहान ने बताया के लाइब्रेरी में धार्मिक ,साहित्य, आध्यात्मिक , प्रतियोगियों , कविताओं आदि की पुस्तकें उपलब्ध है ।
पुस्तकालय के शुभारंभ के दौरान जेल अधीक्षक अमित चौधरी, जेलर प्रदीप कश्यप, सीओ सिटी विक्रांत द्विवेदी डिप्टी जेलर तेजपाल सिंह डिप्टी जेलर शशि कला, सहित अधिकारी रहे मौजूद, लायंस क्लब की ओर से लायंस क्लब के अध्यक्ष देवेश पाल सिंह अनुज चौहान, डॉ अमन चौहान, देव सोलंकी आशुतोष सिंह (सिंह गन हाउस ) रहे मौजूद,।