सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।

Mar 25, 2024 - 19:25
 0  10
सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

कासगंज पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा जानलेवा हमले के अभियोग में वांछित 03 अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद ।

घटनाक्रम – वादी सौरब सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह सोलंकी नि0 ग्राम उतरना थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज द्वारा थाना सिढ़पुरा पर तहरीर दी कि दिनांक 24.03.2024 को समय करीब 03.15 बजे वादी व उसकी भाभी के साथ तनुज पुत्र कायम सिंह सोलंकी, गौरव, व सौरभ पुत्रगण राजेन्द्र नि0 ग्राम जासमई थाना पटियाली जनपद कासगंज द्वारा गाली गलौच व मारपीट की तथा तनुज द्वारा जान से मारने की नीयत से सौरब पर तमंचे से फायर कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया । प्रकरण के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 307/323/504/34 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी थी ।

कार्यवाही- पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज राजेश भारती के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभि0गण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में थाना सिढ़पुरा पुलिस द्वारा मुकदमा उपरोक्त में वांछित 03 अभि0गण 1. तनुज पुत्र कायम सिंह 2. सौरभ पुत्र राजेन्द्र 3. गौरव पुत्र राजेन्द्र नि0गण ग्राम जासमई थाना पटियाली जनपद कासगंज को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । अभि0 तनुज के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 01 खोखा कारतूस बरामद किया गया । गिरफ्तार व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 506 भादवि व 9/25/27 आर्म्स एक्ट की वृद्धि की गयी । गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो