एटा जनपदीय पुलिस ने 925 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 12 अभियुक्त गिरफ्तार और हजारों लीटर लहन नष्ट कराई

Mar 24, 2024 - 19:49
 0  10
एटा जनपदीय पुलिस ने  925 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित 12 अभियुक्त गिरफ्तार और हजारों लीटर लहन नष्ट कराई
Follow:

आज दिनांक 24.03.2024 को जनपद में अवैध शराब बरामदगी तथा शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से की गई।

कार्यवाही का संक्षिप्त विवरण- 1. थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त पुष्पेन्द्र पुत्र इमलाख उम्र करीब 25 वर्ष निवासी गणेशपुर नंगला मुही थाना कोतवाली देहात एटा व दो अभियुक्ता 700 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के सहित किया गिरफ्तार, एवं 1000 लीटर लहन मौके पर किया नष्ट।

2. थाना नयागांव पुलिस द्वारा 40 लीटर कच्ची शराब , शराब बनाने के उपकरण बरामद तथा मौके पर 600 लीटर लहन नष्ट किया गया है।

 3. थाना मारहरा पुलिस द्वारा अभियुक्त भगवती पुत्र प्रेम सिंह नि0 ग्राम महमूदपुर नगरिया थाना मारहरा जनपद एटा से 15 लीटर कच्ची शराब व अभियुक्त देवेन्द्र कुमार पुत्र गजराज निवासी ग्राम नगला ककरेट थाना मारहरा एटा को 40 पव्वे देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

4. थाना जसरथपुर पुलिस द्वारा अभियुक्त संजू पुत्र रामदास निवासी चमन नगरिया थाना जसरथपुर जनपद एटा को 20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।

5. थाना जैथरा पुलिस द्वारा अभियुक्त अंगद पुत्र प्रेमसिंह निवासी नगला जवाहर थाना जैथरा जनपद एटा को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब, अभियुक्त धीरेंद्र पुत्र शैतान सिंह निवासी नगला जवाहर थाना जैथरा जनपद एटा को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा केशव पुत्र कुंदनलाल निवासी राया थाना जैथरा जनपद एटा को 50 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया है।

6. थाना बागवाला पुलिस द्वारा अभियुक्त ओमशरन पुत्र किताब सिंह निवासी ग्राम कुदनपुर थाना बागवाला जनपद एटा को 20 पव्वे अवैध देशी शराब, अभियुक्त अनार सिंह पुत्र बचान सिंह निवासी ग्राम कुदनपुर थाना बागवाला जनपद एटा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा अभियुक्त कोशलेन्द्र पुत्र जरजोधन सिंह निवासी ग्राम कुदनपुर थाना बागवाला जनपद एटा को 10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

7. थाना जलेसर पुलिस द्वारा अभियुक्त भोले पुत्र परसोत्तम दास निवासी मोहल्ला गढी वोहरान थाना जलेसर जिला एटा को 25 पव्वे अवैध देशी शराब तथा अभियुक्त शुसील पुत्र रिषी शर्मा निवासी साथा नवीपुर थाना जलेसर जिला एटा को 26 पव्वे अवैध देशी शराब सहित गिरफ्तार किया गया है।

इस तरह जनपदीय पुलिस द्वारा 925 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 111 पव्वे अवैध देशी शराब सहित कुल 12 अभियुक्तों एवं 02 अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया है, एवं मौके पर 1600 लीटर लहन नष्ट की किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow