लखनऊ से आई टीम ने एंबुलेंस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

Mar 22, 2024 - 08:34
 0  13
लखनऊ से आई टीम ने एंबुलेंस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण
Follow:

लखनऊ से आई टीम ने एंबुलेंस कर्मियों को दिया प्रशिक्षण

अलीगढ़। आप सबको अवगत कराना है पंडित दीनदयाल संयुक्त चिकित्सालय अलीगढ़ में जनपद अलीगढ़ बुलंदशहर गौतम बुद्ध नगर गाजियाबाद व हापुर में कार्यरत 102 108 एम्बुलेंस कर्मियों की लखनऊ से टीम द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस मौके पर पंडित दीनदयाल संयुक्त जिला चिकित्सालय के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ खान चंद ने प्रशिक्षण कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए एवं ट्रेनिंग में आकस्मिक स्थिति दी जाने वाली जानकारी के बारे में विस्तार से जाना ।

इस मौके पर अलीगढ़ जनपद के नोडल अधिकारी मोहम्मद अरशद ने बताया कि लखनऊ द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को पंडित दीनदयाल चिकित्सालय में कराया जा रहा है जिसमें क्वालिटी ऑडिटर मुकुल सिंह एवं ईएमएलसी डिपार्टमेंट से रक्षित पंत जी द्वारा कर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमें उन्हें आपातकालीन स्थिति में इस्तेमाल की जाने वाली इक्विपमेंट अंबु बैग नेबुलाइजर स्प्लिंट सक्शन मशीन सी कॉलर हेड मोबिलाइज किट आदि के इस्तेमाल के बारे में बताया गया एवं सुरक्षित ड्राइविंग ट्रैफिक नियम ऑक्सीजन सिलेंडर फायर सिलेंडर आदि के बारे में भी प्रशिक्षण दिया गया ।

यह प्रशिक्षण समय-समय पर कराया जाता इस प्रशिक्षण के दौरान रीजनल मैनेजर नेहाल राजा व ई एम ई चंद्रशेखर शर्मा हृदेश कुमार दीपक कटारिया नागेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।