कासगंज के ग्राम नगला देवी थानाक्षेत्र सुन्नगढ़ी में पैदल मार्च किया गया ।

Mar 20, 2024 - 19:54
 0  14
कासगंज के ग्राम नगला देवी थानाक्षेत्र सुन्नगढ़ी में पैदल मार्च किया गया ।
Follow:

दिनांक 20.03.2024 को पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा मय केन्द्रीय अर्धसैनिक बल व स्थानीय पुलिस सहित लोकसभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व सकुशल संपन्न कराये जाने, सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद कासगंज के ग्राम नगला देवी थानाक्षेत्र सुन्नगढ़ी में पैदल मार्च किया गया । इस दौरान प्राथमिक विद्यालय नगला देवी बूथ थाना सुन्नगढ़ी का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया । मतदान केन्द्र पर मतदान से पूर्व की तैयारियों को देखा गया, मतदान केन्द्र के आसपास ईंट-पत्थर आदि हटाने व बिजली, पानी एवं प्रकाश की उचित व्यवस्था रखने तथा मतदान केन्द्र पर सीसीटीवी कैमरों की दशा व दिशा सही करने, चिन्हित स्थानों पर बैरीकैडिंग करने, मतदान केन्द्र एवं आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखने तथा मतदान केन्द्र तक सुगम आवागमन व्यवस्था बनाये रखने तथा दिव्यांगो हेतु रैंप बनाये जाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया । इसके उपरांत मतदान केन्द्र पर पोलिंग पार्टी के रुकने की पर्याप्त व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालयों, स्नानागार आदि व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने के निर्देश दिये गये । इसके साथ ही शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष मतदान कराने, जनपद में भयमुक्त माहौल बनाने तथा चुनाव आयोग द्वारा जारी गाईडलाइन व आदर्श आचार संहिता का पालन कराने के उद्देश्य से मतदान केन्द्र के आस-पास वल्नेरबल व्यक्तियों से वार्ता की गयी तथा पूर्व के चुनावों से सम्बन्धित उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए उनके निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो