कासगंज आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न।
डीएम सुधा वर्मा एवं एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये मनाये त्यौहार होली जुमा अलविदा ईद.उल.फितर एवं रामनवमी के पर्व को शांति एवं आपसी भाईचारे के साथ मना कर प्रदेश में मिसाल करें कायम- जिला मजिस्ट्रेट कासगंज: जिला मजिस्ट्रेट सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों के दौरान जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही होली, जुमा अलविदा, ईद.उल.फितर, रामनवमी पर्व एवं डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जयन्ती को मनाया जाना है। जिले के लोग गंगा-जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए आपस में मेल-मिलाप प्रेम.सौहार्द और भाईचारे के साथ त्योहारों को मनाएं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि साफ.सफाई शुद्ध पेयजल एवं निर्बाध विद्युत आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि जुलूस निर्धारित रूट से ही निकाले जायें और होलिका दहन परम्परागत स्थानों पर ही किया जाये।