किसान समस्याएं हल न करने एवं उनकी बात तक ना सुनने का किसान नेताओं ने लगाया शासन – प्रशासन पर आरोप

Mar 15, 2024 - 20:09
 0  32
किसान समस्याएं हल न करने एवं उनकी बात तक ना सुनने का किसान नेताओं ने लगाया शासन – प्रशासन पर आरोप
Follow:

किसान समस्याएं हल न करने एवं उनकी बात तक ना सुनने का किसान नेताओं ने लगाया शासन – प्रशासन पर आरोप

कायमगंज / फर्रुखाबाद भारतीय किसान यूनियन (भानू )गुट की किसान पंचायत – संगठन कार्यालय मोहल्ला जवाहरगंज सब्जी मंडी में संपन्न हुई । आहूत किसान पंचायत में मौजूद सभी किसान नेताओं ने आरोप लगाते हुए कहा की वर्तमान में प्रदेश की योगी तथा केंद्र में मोदी द्वारा संचालित सरकारों में किसानों की समस्या सुनने वाला कोई नहीं है ।

उन्होंने कहा कि भाकियू – भानू – द्वारा हरिहरपुर मढ़ी,अमृतपुर में 26/2/2024 से 12 दिन तक अनिश्चितकालीन धरना देकर पंचायत की गई। पंचायत स्थल पर पहुंचे अमृतपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक सुशील शाक्य द्वारा आश्वासन दिया कि धरना समाप्त कर दो मुख्यमंत्री से तीन दिन में वार्ता करा दी जाएगी।

समय बीत जाने के बाद भी बात नहीं कराई गयी। मुख्यमंत्री योगी का जब फर्रुखाबाद आगमन हुआ तो सांसद विधायकों ने घर पर पुलिस का पहरा बैठा दिया। उनका कहना था कि किसानों को अपनी बात कहने तक का मौका नहीं दिया गया । भारतीय किसान यूनियन (भानू ) इन सांसद विधायकों के इस कृत्य की निंदा करता है।

मोदी सरकार देश का लोकतंत्र खत्म करना चाहती है । जिस तरह से नगर पालिका का चुनाव मोदी सरकार को जीतने नहीं दिया । इसी तरह यदि ईवीएम से चुनाव नहीं हुआ और बैलेट से होता है तो मोदी सरकार का सांसद फर्रुखाबाद से जीत नहीं सकता । कहा गया कि हमारी समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है । किसान नेताओं ने कहा कि उनकी मुख्य मागें हैं कि गंगा के दोनों किनारो पर बांध बनाकर गंगा को गहरा किया जाए।

जिला मुख्यालय – तहसील – खंड विकास कार्यालय में बगैर रिश्वत के किसानों व आम जनमानस का कोई कार्य नहीं हो रहे हैं।देवरामपुर में ओवरब्रिज बनवाया जाए। आवारा जानवरों से निजात दिलाई जाए। मोहम्मदाबाद में हवाई पट्टी को हवाई अड्डा बनाया जाए।भू माफियाओं पर कार्यवाही की जाए। इंतखाब में छेड़छाड़ ना की जाए।

अलग-अलग नंबरों के इंतखाब निकलवाने पर किसानों को धनहानि होती है। वर्तमान में भारती कृषक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार दुबे पुत्र शम्भू दयाल निवासी गुरऊ शादी नगर पखना व 10अन्य पदाधिकारियों पर थाना मेरापुर पुलिस द्वारा 107-16 की कार्यवाही की।जिसे तत्काल समाप्त किया जाए।जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना ने कहा आगामी समय चुनाव 2024 सांसद का होने हैं किन्तु जनप्रतिनिधियों ने चीनी मिल कायमगंज की पेराई क्षमता का विस्तार नहीं होने दिया।

आलू आधारित उद्योगों की स्थापना नहीं होने दी। सहारा का पैसा किसानो को नहीं मिल रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षा वेहाल क्योंकि अध्यापक नहीं । आयुर्वेदिक चिकित्सालय सिकंदरपुर में अक्टूबर 2023 से सरकार दवा नहीं भेज रही। क्षेत्र के मरीज परेशान हैं। मरीजों को चूरन देकर टरका दिया जाता है। पुलिस विभाग किसानों की समस्याओं को संज्ञान में नहीं लेते हैं। आगामी चुनाव में भारतीय किसान यूनियन ( भानू ) मोदी सरकार को हराने का काम करेगी। भारतीय किसान यूनियन ‘ भानू , राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह के किसान क्रांति दल से आने वाले प्रत्याशियों को वोट करेगा और लोकसभा चुनाव में किसान क्रांति दल को जिताएंगे।

 सरकार बैलेट पेपर से चुनाव कराए। जनप्रतिनिधि अवैध वसूली में लगे हैं। उपरोक्त सभी समस्याओं के जिम्मेदार यहां के जनप्रतिनिधि हैं। समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराया जाए। पंचायत में जिला संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार, जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला संगठन और प्रचार मंत्री अमरीश शुक्ला,नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, मीडिया प्रभारी विनीत कुमार तहसील महासचिव श्योराज शाक्य तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, जिला सचिव रामवीर,राजेश शर्मा, रक्षपाल आदि सदस्यगण व पदाधिकारी उपस्थित रहे।