राशन दुकानों पर घटतौली नियंत्रण के लिए तौल वाले कांटे को किया जाएगा ई – पास मशीन से कनेक्ट

Mar 15, 2024 - 20:05
 0  21
राशन दुकानों पर घटतौली नियंत्रण के लिए तौल वाले कांटे को किया जाएगा ई – पास मशीन से कनेक्ट
Follow:

राशन दुकानों पर घटतौली नियंत्रण के लिए तौल वाले कांटे को किया जाएगा ई – पास मशीन से कनेक्ट

तहसील में कोटेदारों को डेमो दिखा दिया गया प्रशिक्षण

कायमगंज /फर्रुखाबाद नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र की अधिकांश अनुसूचित वस्तु विक्रेता दुकानों से घटतौली होने की शिकायत पात्र लाभार्थियों द्वारा की जाती रही है । बहुत से मामलों में दौरान जांच पाया गया कि घटतौली की शिकायत सही है ।

किसी-किसी मामले में राशन दुकानदार के विरुद्ध कार्यवाही भी की गई और बहुत से मामले किसी कारणवश या फिर सुलह समझौते के आधार पर ठंडे बस्ते में डाले जाते रहे । जैसी स्थिति को देखते हुए शासन के निर्णय अनुसार अब राशन तौल के लिए नई तकनीक की विधि अपनाई जाएगी ।

जो घटतौली रोकने में कारगर साबित हो सकती है । इसी के लिए आज तहसील में मास्टर ट्रेनरों ने कोटेदारों को डेमो दिखा पूरी प्रक्रिया को समझाया । पूर्ति निरीक्षक सुधांशू यादव की मौजूदगी में मास्टर ट्रेनर ने कोटेदारो को ई-पास मशीन का ई-कांटे से लिंक करने का प्रशिक्षण दिया।

मास्टर ट्रेनर व मंडल प्रभारी आकाश सविता, जिला इंजीनियर प्रवीन कुमार ने ई-पास मशीन से ई-कांटा मशीनो को लिंक करने का तरीका बताया। ताकि राशन में घटतौली की समस्या को समाप्त किया जा सके। इस दौरान जिला इंजीनियर ने डेमो के माध्यम से उपस्थित कोटेदारो को क्रियात्मक रूप से जानकारी कराई ।

जानकारी दी कि भविष्य में इसी नई विधि से ही खाद्यान का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लाक इंजीनियर अपूर्व महेश्वरी समेत तहसील क्षेत्र के कोटेदार प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए उपस्थित रहे ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow