कासगंज जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्याें की समीक्षा बैठक सम्पन्न।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुये कहा कि जिन विभागों की प्रगति धीमी है ऐसे सभी विभाग कार्यों में तेजी लाकर अपनी प्रगति बढ़ायें और जनपद की रैंक में सुधार लायें। समस्त कार्यों की पोर्टल पर फीडिंग समय से कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में कोई भी लापरवाही न बरती जाये। कम प्रगति होने पर जिम्मेदारी तय की जायेगी और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जो विभाग गत माह सी और डी श्रेणी में हैं उन्हें अपने कार्य में विशेष ध्यान देना है।जिलाधिकारी ने जिला पंचायतीराज विभाग को कम रैंकिंग आने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिये। उन्होंने मत्स्य विभाग को रिकवरी बढ़ाने और अच्छी प्रगति लाने के दिशा निर्देश दिये। महिला एवं बाल विकास को मुख्यमंत्री कन्या सुमगंला योजना में अच्छी ग्रेड लाने को कहा, लोक शिकायत में निर्माण कार्य सीएमआईएस को भी रैकिंग में सुधार लाने के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, जिला विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, जिला मत्स्य अधिकारी, अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी, डीएफओ, पीडी, डीआरडीए, डीपीआरओ, समाज कल्याण अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।