पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा
एटा । आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एसएसपी एटा द्वारा थाना निधौली कला क्षेत्र में पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/अर्द्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का लिया गया जायजा, सम्बंधित को दिए आवश्यक दिशा निर्देश, साथ ही आमजन से वार्ता कर शांतिपूर्ण मतदान करने की की अपील।
साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थाना प्रभारियों द्वारा, अपने अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना निधौली कला के डॉ. जाकिर हुसैन इस्लामिया इण्टर कॉलेज, पूर्व माध्यमिक विद्यालय गहेतू, प्राथमिक विद्यालय रूपसपुर, प्राथमिक विद्यालय सौरखा,उच्च माध्यमिक विद्यालय निधौली कला, राष्ट्रीय इंटर कॉलेज निधौली कला आदि ।
पोलिंग बूथों पर पुलिस बल/ अर्धसैनिक बल के ठहराव हेतु आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए एवं आमजन से संवाद स्थापित कर शांतिपूर्ण मतदान करने हेतु अपील की गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना निधौली कला श्री छत्रपाल सिंह मय थाना पुलिस उपस्थित रहे। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में समस्त प्रभारी निरीक्षक/थाना प्रभारियों द्वारा, अपने अपने थाना क्षेत्र के पोलिंग बूथों का निरीक्षण कर, व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है।