कासगंज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, टी०एल०एम० प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

Mar 13, 2024 - 18:13
 0  15
कासगंज मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, टी०एल०एम० प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Follow:

राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़े का शुभारम्भ। कासगंज: मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा 2024 का फीता काट कर दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ ।

 मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पोषण पखवाड़ा में गर्भवती महिलाओं की गोद भराई, अन्न प्रासन, रेसिपी प्रतियोगिता एवं टी०एल०एम० प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत जनपद के समस्त विकास खण्डों की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। टी०एल०एम० प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अंजली सक्सेना, सुषमा, प्रीती यादव, अमृता एवं बबिता द्वारा उत्कृष्ट टी०एल०एम० प्रस्तुत किये जाने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। रेसिपी प्रतियोगिता में रेखा सोनी, प्रगति शर्मा, सपना, रत्ना, नीरू, गीता, सुधा, अर्चना, आरती, नीरज, रजनी, शकुन्तला आदि द्वारा प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बनाये गये समस्त रेसिपी को उत्कृष्ट बताते हुए पुरूस्कृत करने हेतु निर्देशित किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी सुशीला, बाल विकास परियोजना अधिकारी राजीव कुमार सोरों, कासगंज, जनपद की समसत मुख्य सेविकाओं एवं कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो