कासगंज जिलाधिकारी ने किन्नर को वोट बनवाने के लिए कहा साथ ही,किन्नर समाज को भी वोट देने का है कानूनी अधिकार।

Mar 11, 2024 - 21:41
 0  13
कासगंज जिलाधिकारी ने किन्नर को वोट बनवाने के लिए कहा साथ ही,किन्नर समाज को भी वोट देने का है कानूनी अधिकार।
Follow:

किन्नर समाज को भी वोट देने का है कानूनी अधिकार, अपना वोट अवश्य बनवा लें-जिलाधिकारी

सभी लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिये भी करें जागरूक।

 कासगंज: जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद में जेंडर रेश्यो एवं मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं स्वीप अभियान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के सम्बंध में आयोजित बैठक में किन्नर समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुये कहा कि किन्नर समाज को भी वोट देने का कानूनी अधिकार है, अपना वोट अवश्य बनवा लें। जिन लोगों के वोट नहीं हैं, वे शीघ्र ऑनलाइन फार्म-6 भरवाकर अपना पंजीकरण करा लें। आप लोग जहां भी शादी विवाह या बधाई कार्यक्रम में जायें, वहां सभी लोगों को मतदान दिवस पर अपना वोट डालने के लिये जागरूक अवश्य करें। बैठक में समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा जनपद में निवासरत समस्त किन्नर समुदाय/ट्रांसजेन्डर व्यक्तियों को प्रमाण-पत्र एवं पहचान पत्र जारी किये जा रहे हैं। उभयलिंगी व्यक्ति जो पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त करने के इच्छुक हैं, वे पोर्टल ज्तंदेहमदकमतण्कवेरमण्हवअण्पदध्।कउपद पर ई-मेल आई०डी० एवं मोबाइल नम्बर के माध्यम से पंजीकरण करते हुए स्वयं आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु आवेदक द्वारा स्वः प्रमाणित कोई एक अभिलेख जैसे- जन्म प्रमाण पत्र/जाति प्रमाण पत्र/शिक्षा प्रमाण पत्र/मतदाता पहचान पत्र/आधार कार्ड/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड/बैंक पासबुक/पासपोर्ट/किसान पासबुक/ बिजली, पानी, संपत्ति के कागजात/वाहन पंजीकरण/पालिसी के कागजात एवं 10 रू0 के गैर-न्यायिक स्टाम्प पेपर पर सक्षम नोटरी (सिविल) से निर्गत एक शपथ पत्र पोर्टल पर अपलोड करना होगा। पहचान पत्र एवं प्रमाण पत्र धारक उभयलिंगी व्यक्ति को शिक्षा ग्रहण करने हेतु छात्रवृत्ति, बीमारी पर मुफ्त उपचार, कौशल विकास के तहत ट्रेनिंग दिलवाकर उन्हें स्वतः रोजगार से जोड़ने जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे वृद्धाश्रमों में बेसहारा बुजुर्ग उभयलिंगी व्यक्तियों को रहने की सुविधा तथा अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलेगा। जनपद कासगंज के कुल 13 उभयलिंगी व्यक्तियों के आवेदन पत्रों स्वीकृत कर प्रमाण पत्र एवं पहचान पत्र जारी कर दिये गये हैं। आवेदन करने में कोई कठिनाई होने या विस्तृत जानकारी हेतु विकास भवन स्थित जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सचिन, समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पाण्डेय, बीएसए, स्वीप प्रभारी जयंत गुप्ता अन्य विभागीय अधिकारी तथा जनपद के किन्नर समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो