आपस में शादी करने की जिद पर अड़ीं मौसेरी बहनें, थाने में चली पंचायत

Mar 7, 2024 - 09:20
 0  436
आपस में शादी करने की जिद पर अड़ीं मौसेरी बहनें, थाने में चली पंचायत
Follow:

कन्नौज। आपस में शादी करने के लिए अनुमति लेने मौसेरी हसेरन चौकी पहुंचीं। पुलिस ने दोनों के स्वजन को बुलाया।

तीन घंटे पंचायत चली। फिलहाल दोनों के स्वजन बेटियों को समझाकर घर ले गए हैं, लेकिन वे जाते-जाते शादी पर अड़ी थीं। आखिर क्यो करना चाहती हैं वे आपस में शादी? ओर दोनों लड़कियों के घर वाले क्यों आ गए आमने सामने?

ठठिया थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती व इंदरगढ़ थाना क्षेत्र निवासी 21 वर्षीय युवती मौसेरी बहनें हैं। बुधवार को दोनों इंदरगढ़ थाना की हसेरन पुलिस चौकी पहुंचीं। चौकी इंचार्ज विनीत वर्मा से अपनी बात कही। दोनों के स्वजन आए तो विवाद की स्थिति बन गई।

तीन घंटे तक दोनों पक्षों में बातचीत का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद दोनों युवतियां शांत हो गईं, लेकिन शादी करने की जिद पर अड़ी रहीं। स्वजन ने शादी बाद में कराने की बात कहकर दोनों को शांत कराया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि लिखित कोई शिकायत नहीं मिली है।