सोरों पुलिस ने अवैध जुआ/सट्टा खेलते 01अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

Jul 28, 2023 - 18:53
Jul 29, 2023 - 09:44
 0  27

अवैध जुआ/सट्टा के विरूद्ध कासगंज पुलिस का अभियान जारी, थाना सोरों पुलिस ने 01 सटोरिया किया गिरफ्तार, कब्जे से कुल 1680/- रूपये नकद एवं पर्चा सट्टा बरामद ।

 पुलिस अधीक्षक कासगंज  सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद कासगंज के सभी थाना क्षेत्र में अवैध जुआ/सट्टा के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 28.07.2023 को सोरों पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर काशीराम आवासीय कालोनी से सट्टे की खाई बाडी कर रहे अभियुक्त 1.जलील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी काशीराम आवासीय कालोनी से थाना सोरों जनपद कासंगज को समय 15.10 बजे गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई तथा अभियुक्त के कब्जे से कुल 1630/- रूपये नकद एवं 01अदद गत्ता,पर्चा सट्टा बरामद किये गये है जिसके सम्बन्ध मे थाना सोरों पर मु0अ0सं0 404/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ(सट्टा) अधिनियम पंजीकृत किया गया बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त उपरोक्त को मा0 न्यायालय भेजा गया ।

 गिरफ्तार अभियुक्त

1.जलील अहमद पुत्र जमील अहमद निवासी काशीराम आवासीय कालोनी थाना सोरों जनपद कासंगज 

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0स0 404/23 धारा 13जी एक्ट (सट्टा )सोरों कासंगज *बरामदगी-* 1630/- रूपये नकद एवं पर्चा सट्टा

 *पुलिस टीम-*

1.प्र0नि0  देवेंद्र कुमार त्यागी थाना सोरों जनपद कासगंज मय टीम।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो