दिल्ली जा रहे किसानों का हरियाणा सरकार द्वारा रास्ता रोका समाधान न होने पर किसान पंचायत में किया विरोध

Feb 29, 2024 - 19:56
 0  20
दिल्ली जा रहे किसानों का हरियाणा सरकार द्वारा रास्ता रोका समाधान न होने पर किसान पंचायत में किया विरोध
Follow:

दिल्ली जा रहे किसानों का हरियाणा सरकार द्वारा रास्ता रोका समाधान न होने पर किसान पंचायत में किया विरोध

कायमगंज / फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन (भानू )की पंचायत संगठन सचिव प्रताप सिंह गंगवार की अध्यक्षता में मोहल्ला जवाहरगंज स्थित संगठन कार्यालय में हुई । किसान पंचायत में कहा गया कि किसान सड़कों पर बैठा है उसकी समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है ।

एक राज्य दूसरे राज्य के किसानों को दिल्ली जाने से रोक रहा है ।रास्ते में वाधा उत्पन्न हरियाणा सरकार कर रही है । वहीं फर्रुखाबाद की किसान यूनियन भानू स्थान धर्मपुर हरिहर गड़ी के सामने बदायूं मार्ग पर अपनी समस्याओं के लिए बैठे हैं।

समस्याएं गिनाते हुए कहा गया कि : – गंगा के दोनों किनारो पर बांध बनवाया जाए।आवारा छुट्टा पशुओं की समस्याओं से किसानों को निजात दिलाई जाए । मेड बंदी को निरस्त कर प्रार्थना पत्रों के आधार पर टीम गठित की जाए और पैमाइश कराई जाए।किसानों का संपूर्ण कर्जा माफ किया जाए।

भूमाफियाओं को चिन्हित कर कार्यवाही की जाए।जिला मुख्यालय से तहसील और खंड विकास अधिकारी आदि कार्यालयों में भारी भ्रष्टाचार है । भ्रष्टाचार को रोका जाए । तथा संबंधित पर कार्यवाही की जाए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे फर्रुखाबाद जनपद से होकर निकाला जाए।दूध,दही,देसी घी डेरी प्रोडक्ट में मिलावट रोकी जाए ।

डेरी प्रोडक्ट देसी घी में जानवरों की चर्बी की मिलावट हो रही है जिसे विभिन्न ब्रांडों और नामों से कंपनियां बेच रही हैं कायमगंज में साप्ताहिक बंदी नहीं हो रही है श्रम परिवर्तन अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही हो और बाजार बंदी रविवार को कराई जाए। जनपद फर्रुखाबाद के कायमगंज तहसील में किसानों के काम बगैर रिश्वत के नहीं होते हैं । भारी भ्रष्टाचार हो रहा है ।

तहसील के सभी न्यायालय /पटलों में दाखिल खारिज की फाइलों में समय से परवाने अमल दरामद नहीं होते हैं। यही नहीं खतौनी में आदेश फीड नहीं होते ।समस्या का समाधान तत्काल कराया जाए। -आगामी लोक सभा 2024 का चुनाव ईवीएम से न कराया जाए।बैलेट पेपर से कराया जाए। उनका कहना है कि इन्हीं समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन (भानू ) धर्मपुर हरिहरपुर गड़ी के सामने बदायूं मार्ग पर धरने पर बैठा है ।

समस्याओं का तत्काल निस्तारण जनहित में कराया जाए । आयोजित पंचायत में जिला प्रभारी मुन्नालाल सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष रागिब हुसैन खां, जिला सचिव रामवीर, जिला मीडिया प्रभारी विनीत कुमार, नगर अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार गुप्ता, तहसील अध्यक्ष विजय शाक्य, ब्लॉक अध्यक्ष श्योराज रामप्रकाश,श्याम सिंह, महिपाल आदि पदाधिकारी एवं संगठन सदस्य . किसान उपस्थित रहे।