कासगंज सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी का शाल उड़ाकर व फूल माला पहनाकर किया विदाई समारोह।

Feb 29, 2024 - 18:23
 0  10
कासगंज सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी का शाल उड़ाकर व फूल माला पहनाकर किया विदाई समारोह।
Follow:

पुलिस से अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने वाले 01 पुलिस कर्मी हुए सेनानिवृत्त, कार्यालय पुलिस अधीक्षक कासगंज सभागार में पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मी को शॉल ओढाकर, फूल-मालाएं पहनाकर किया गया सम्मानित एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए दी गई विदाई

 दिनाँक 29.02.2024 को जनपद कासगंज पुलिस से 01 पुलिस कर्मी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के उपरांत सेवानिवृत्त हुए । इस दौरान कार्यालय पुलिस अधीक्षक कासगंज सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया ।

पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मी को शॉल ओढ़ाकर, फूल मालाएं पहनाकर विदा किया गया । पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मी से सेवानिवृत्त होने पर उनके द्वारा पुलिस विभाग को दिये गये योगदान की सराहना की गयी एवं सेवानिवृत्ति उपरांत भी पुलिस विभाग का यथासंभव सहयोग करने की अपेक्षा की गई तथा सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई । इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज, प्रतिसार निरीक्षक कासगंज एवं सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी के परिवारीजन मौजूद रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो