Kasganj news सहावर पुलिस द्वारा 05 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।*
*अपराध नियंत्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सहावर पुलिस द्वारा 05 वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।* पुलिस अधीक्षक कासगंज सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सहावर राजू निषाद के नेतृत्व में दिनांक 27.07.2023 को थाना सहावर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 228/23 धारा 395/294/323/504 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्तगण 1. किन्नर लाली पुत्री कुवरसैन 2. किन्नर रिचा उर्फ टेकनिया पुत्री सत्यपाल 3. किन्नर करीना पुत्री सुबेदार 4. मौ0 असीम पुत्र अब्दुल रशीद 5. पवन पुत्र नेमसिंह समस्त निवासीगण सिकैरा काशीराम कालोनी क्वाटर नं0 45 कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज को मुखबिर खास की सूचना पर सिकैरा आवासीय कालोनी थाना गंजडुण्डवारा के पास से गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया ।
गिरफ्तार वांछित अभियुक्तगण-
- किन्नर लाली पुत्री कुवरसैन
- किन्नर रिचा उर्फ टेकनिया पुत्री सत्यपाल
- किन्नर करीना पुत्री सुबेदार
- मौ0 असीम पुत्र अब्दुल रशीद
- पवन पुत्र नेमसिंह समस्त निवासीगण सिकैरा काशीराम कालोनी क्वाटर नं0 45 कस्बा व थाना गंजडुण्डवारा जनपद कासगंज
गिर0 अभियुक्तगण का अपराधिक इतिहास-
• मु0अ0सं0 228/23 धारा 395/294/323/504 भादवि थाना सहावर जनपद कासगंज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
• प्र0नि0 अनिल कुमार थाना सहावर जनपद कासगंज मय टीम ।