Pankaj Udhas Death: गजल गायक पंकज उधास का निधन, मुंबई में कल होगा अंतिम संस्कार
Pankaj Udhas Died: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) का निधन हो गया है। इनकी मौत की खबर फैंस के लिए शॉकिंग है। पंकज लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे। उनका 72 वीं साल के थे।
इन्होंने अपनी गजल गायकी से लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनाई कि लोग हमेशा इनकी गजल को गुनगुनाते रहते थे। इनकी निधन की खबर की पुष्टि परिवार वालों ने की. लंबे वक्त से थे बीमार पंकज उधास जैसे गायक का इस दुनिया से चले जाना संगीत की दुनिया के लिए बड़ा झटका है।
निधन को लेकर बेटी नायाब उधास ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखा. बेटी ने लिखा- 'भारी दिल से आप सभी को ये बताना चाहती हूं कि पद्मश्री सम्मानित पंकज उधास का 26 फरवरी, 2024 को निधन हो गया है।
वो लंबे वक्त से बीमार थे. उधास फैमिली। सदमे में फैंस पंकज उधास के इस तरह से दुनिया से चले जाना फैंस के लिए शॉकिंग है। उनका इस खबर पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अब गजल गायक इस दुनिया में नहीं है। एक फैन ने नायाब उधास के पोस्ट पर कमेंट किया- 'मुझे ये सुनकर बहुत तकलीफ हुई।
एक और फैन ने लिखा- 'भगवान इनकी आत्मा को शांति दे। चिट्ठी आई है से मिली पॉपुलैरिटी पंकज उधास ने कई गजलों से फैंस को अपना मुरीद बना लिया था। महज 6 साल की उम्र से गजल गाने वाले पंकज देखते ही देखते सुरों के ऐसे सरताज बन गए कि वो हर एक की पहली पसंद बन गए. 'चिट्ठी आई है', 'ना कजरे की धार' के अलावा कई बेहतरीन गजलें पंकज ने गाई हैं।