एटा में स्वच्छता के जनक सन्त गाडगे महाराज की 148वीं जयंती मनाई गई

Feb 24, 2024 - 22:12
 0  16
एटा में स्वच्छता के जनक सन्त गाडगे महाराज की 148वीं जयंती मनाई गई
Follow:

एटा में स्वच्छता के जनक सन्त गाडगे महाराज की 148वीं जयंती मनाई गई

एटा। संत गाडगे महाराज की 148वीं जन्म जयंती रेलवे रोड स्थित अतिथि निवास में दिवाकर समाज द्वारा बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाई गई।

मुख्य अतिथि के रूप में संजीव दिवाकर विधायक जलेसर रहे। मंचासीन अतिथियों में एआरटीओ एटा सतेंद्र सिंह व बिजनिस मेन/ नेता पप्पू दिवाकर, सत्यवीर सिंह, राजेन्द्र सिंह, राम स्वरूप, नरेश चन्द्र दिवाकर, राकेश गांधी पूर्व अध्यक्ष नगरपालिका, समाज सेवी मेधाव्रत शास्त्री, जितेंद्र दिवाकर, सहित आदि लोग रहे।

संचालन अरुण दिवाकर ने किया। अतिथियों द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। वक्ताओं ने मंच से समाज के लोगों को जागरूक किया गया कि चाहे भूंखे रह लेना अपने बच्चों को जरूर पढ़ाना।

बाबा साहिब भीमराव अम्बेडकर कर और महान संत बाबा संत गाडगे महाराज की जयंती पर उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज के बारे में बताकर प्रकाश डाला । अतिथियों को सम्मानित कर उन्हें प्रतीक चिन्ह और शॉल उड़ाकर किया गया।