सहायक लिपिक पर दर्ज हुई , सी पी विद्यालय प्रबन्धक के घर हुई चोरी की रिपोर्ट

Feb 24, 2024 - 21:27
 0  67
सहायक लिपिक पर दर्ज हुई , सी पी विद्यालय प्रबन्धक के घर हुई चोरी की रिपोर्ट
Follow:

सहायक लिपिक पर दर्ज हुई , सी पी विद्यालय प्रबन्धक के घर हुई चोरी की रिपोर्ट

कायमगंज / फर्रुखाबाद। आज से लगभग ढाई माह पहले नगर के प्रमुख उद्योगपति , विद्यालय प्रबंधक के घर से नगदी तथा आभूषण चोरी हो गए थे । इस प्रकरण में इसी स्कूल के हेड क्लर्क ने अपने ही कार्यालय में नियुक्त सहायक लिपिक पर चोरी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया l नगर से सटे गांव घसिया चिलौली निवासी सुमित पांडेय ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा कि वह नगर के सीपी विद्या निकेतन में प्रधान लिपिक पद पर कार्यरत है।

इसी स्कूल में नगर के मोहल्ला पृथ्वीदरवाजा निवासी रोहित उर्फ संतोष श्रीवास्तव भी सहायक लिपिक के पद पर कार्यरत है। रोहित विद्यालय के अतिरिक्त स्कूल प्रबंधक के घर पर जरूरत पड़ने पर कार्य के लिए आता जाता था। 26 नवंबर 2023 से 31 नवंबर 2023 के बीच जब प्रबंधक परिवार समेत एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। उसी समय मौका पाकर रोहित उर्फ संतोष ने उनके घर से रुपया व आभूषण चोरी कर लिये ।

प्रबंधक के वापस आने पर उन्होंने नकदी व जेबरात गायब देखा। इस पर उन्होंने घर के कर्मचारी मोहल्ला बगिया मंगूलाल निवासी अबधेश, कंपिल क्षेत्र के गांव होतेपुर निवासी अबनीश, गठवाया निवासी राजेश्वर से जानकारी की तो सभी कर्मचारियों ने रोहित उर्फ संतोष का नाम लिया। प्रबंधक व सुमित पांडेय ने संतोष से कैश व जेबरात के बारे में जानकारी की तो वह झगड़े पर आमादा हो गया।

प्रबंधक ने 15 दिसंबर 2023 को उसे स्कूल से निकालने का नोटिस दिया। इससे नाराज होकर रोहित नाराज हो प्रबंधक व प्रधान लिपिक के ऊपर झूठे आरोप लगाकर फंसाने व जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने रोहित उर्फ संतोष के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।