भीषण अग्निकांड की जद में आएआठ घर हुए तवाह 15 लाख के नुकशान का अनुमान
भीषण अग्निकांड की जद में आएआठ घर हुए तवाह 15 लाख के नुकशान का अनुमान
आग बुझाने के प्रयास में एक ग्रामीण झुलसा , वहीं दो मवेशी हुए जलकर घायल
कायमगंज / फर्रुखाबाद । कंपिल थाना क्षेत्र के गाँव रौकरी में लगी भीषण आग की चपेट में आने से आठ घरों का सामान जलकर राख हो गया । इस अग्नि कांड में लगभग15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है । एक ग्रामीण तथा दो पशु भी बुरी तरह झुलस गए । बताया गया कि इस गॉव के निवासी नेम सिंह परिवार के सदस्यों साथ खेत पर काम करने गए थे। घर पर कोई नहीं था ।
उसी समय अचानक उनके घर में आग लगी । यहीं से आग ने विकराल रूप धारण कर तवाही मचाई। आग की लपटें और धुँआ उठता देख हडकंप मच गया। ग्रामीणों द्वारा जबतक आग बुझाने का प्रयास किया गया तबतक आग ने इनके पड़ोसी विनय, शेर सिंह, गुड्डी देवी, फूलचंद्र, ओमकार, प्रवीन व भाग्यवती के घर को भी अपनी जद में ले जलाकर राख कर दिया ।
इस अग्नि कांड में नेम सिंह की दो बाइकें ,एक पंपसेट , पशु, नगदी ग्रहस्थी का सामान, अनाज, भूसा, आदि ग्रहस्थी का सारा सामान जल गया । अग्नि पीडित अन्य लोगों का भी चारपाई विस्तर वर्तन खाने पीने की वस्तुएं पशुओं के चारे का भूसा नगदी व अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गया ।
पम्पसेट चलाकर पानी धूल मिट्टी डालकरग्रामीणों ने आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की वहीं मौके पर पहुंची दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका । थाना प्रभारी दिलीप कुमार कंचन ने गाँव पहुंच कर अग्नि प्रभावित स्थल का निरीक्षण किया । अग्नि कांड से प्रभावित तथा अन्य ग्रामीणों के अनुसार इस तवाही में लगभग15 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है ।
वहीं सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार मनीष वर्मा, एवं हल्का लेखपाल ने गांव पहुंच पीड़ितों से जानकारी कर , हुए नुकसान का आंकलन किया। पीड़ितों की मांग है कि सब कुछ जल गया । गुजारे के लिए उन्हें जल्द आर्थिक सहायता दी जाय । जिससे उन्हें अपने घर गृहस्थी का काम चलाने में मदद मिल सके ।