योगी सरकार का मिशन रोजगार, नौकरी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर

Feb 22, 2024 - 16:53
 0  16
योगी सरकार का मिशन रोजगार, नौकरी के लिए अब नहीं जाना पड़ेगा बाहर
Follow:

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश की तकदीर और तस्वीर दोनों बदल रही है। प्रदेश में रिकॉर्ड स्तर पर एक तरफ जहां निवेश हो रहे हैं तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन हो रहा है।

प्रदेश सरकार की पहल के चलते उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रतिभाओं का पलायन रुकेगा। जिस तरह से योगी सरकार निवेश और उद्योग को बढ़ावा दे रही है उसकी वजह से प्रदेश में घर-घर में रोजगार के द्वार खुलेंगे। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 में बड़े स्तर पर भूमि पूजन का समारोह संपन्न हुआ है उससे प्रदेश में रोजगार का भंडार पैदा होगा।

तकरीबन 14 हजार से अधिक परियोजनाओं में एक तरफ जहां सीधे तौर पर 34 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा तो वहीं 20 लाख लोगों को अप्रत्यक्ष रोजगार भी मिलेगा। प्रदेश में प्रतिभा का पलायन निश्चित तौर पर योगी सरकार की इस मुहिम से थमेगा।

प्रदेश में 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक लागत की लगने वाली परियोजनाओं से बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। जिसके बाद प्रदेश के युवाओं को रोजगार की तलाश में दूसरे राज्य नहीं जाना पड़ेगा। उन्हें अपने ही राज्य में अपने ही शहर में रोजगार के अवसर मिलेंगे। कम से कम हर साल पांच लाख युवाओं का पलायन उत्तर प्रदेश में रुकेगा।

ना सिर्फ कुशल बल्कि अकुशल युवाओं के लिए भी प्रदेश में रोजगार के द्वार खुलेंगे। पूर्वांचल से लेकर पश्चिमांचल तक और मध्यांचल से लेकर बुंदेलखंड तक रोजगार के कई अवसर मिलेंगे। अगले तीन साल की बात करें तो हर वर्ष कम से कम 250 स्टार्टअप खड़ें होंगे। बड़े उद्योगों की सहायक इकाइयों की बात करें तो तकरीबन 16 हजार नई इकाइयां शुरू होंगी।

प्रदेश में रोजगार सृजन में 21 फीसदी मैन्युफैक्चरिंग, 13 फीसदी रिन्यूवल एनर्जी सेक्टर, आईटी एंड इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की 9 प्रतिशत, पॉवर सेक्टर की 8 फीसदी, फूड प्रोसेसिंग सेक्टर में 6 फीसदी, एमएसएमई सेक्टर में 5 फीसदी, हॉस्पिटैलिटी-शिक्षा में 3-3 फीसदी की साझेदारी होगी।

उत्तर प्रदेश में लगने वाले कई बड़े प्रोजेक्ट्स से बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार प्राप्त होने जा रहा है। इसमे टोरेंट पावर लिमिटेड 22800 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है, इस प्रोजेक्ट से 4800 युवाओं को रोजगार मिलेगा। एमएम इंडिया गौतमबुद्धनगर में 7500 करोड़ रुपए का निवेश करेगा और इससे 14 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा। एय़र इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेजसे 5 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा।