कासगंज विकास खण्ड सोरों मे आज संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा माँगपत्र।

Feb 17, 2024 - 06:06
 0  74
कासगंज विकास खण्ड सोरों मे आज संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा माँगपत्र।
Follow:

खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपा मांगपत्र

विकास खण्ड सोरों मे आज संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति विकास खण्ड सोरों के बैनर तले खंड शिक्षा अधिकारी महोदया विकास खण्ड सोरों को आनलाइन उपस्थिति /डिजिटलाइजेशन के विरोध में ज्ञापन दिया गया। ब्लाक स्तरीय पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मांग की कि पहले शिक्षकों की पदोन्नति स्थानांतरण लंबित भुगतान उपार्जित अवकाश जैसी विभिन्न मांगें जो लंबे समय से विभाग द्वारा पूरी नहीं की गई है उनको पूरा किया जाए। जिस तरह से शिक्षकों को उनकी व्यक्तिगत आईडी पर सिम खरीदने के लिए विवश किया जा रहा है उसका ब्लाक से प्रदेश तक निरंतर विरोध है क्योंकि यह न्यायोचित नहीं है अन्य विभागों में सरकार द्वारा सिम और मोबाइल दिए गए हैं।एम डी एम में कमियां निकालकर अधिकारियों द्वारा शिक्षकों को अनावश्यक प्रताड़ित किया जा रहा है अगर इस पर रोक नहीं लगती तो शिक्षक एमडीएम विभाग को सौंपने हेतु विवश होंगे। इस अवसर पर संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति में सम्मिलित ब्लाक स्तरीय संयोजक गजेन्द्र प्रताप यादव, मनोज कुमार, दिनेश राजपूत मदन लाल सह संयोजक त्रिवेन्द्र सिंह, मुरली मोहन वार्ष्णेय, सुधीर कुमार, अखिलेश कुमार,दीपक दीक्षित, सतीश चन्द्र, के साथ विकास खंड सोरों के सैकड़ों शिक्षक एवं संयुक्त शिक्षक संघर्ष समिति के जनपदीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।जय शिक्षक जय संगठन

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो