कासगंज अमांपुर कोतवाली पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ित गौरव की अलीगढ़ मेडिकल मैं उपचार के दौरान मौत

Feb 15, 2024 - 15:22
 0  149
कासगंज अमांपुर कोतवाली पुलिस अभिरक्षा में प्रताड़ित गौरव की अलीगढ़ मेडिकल मैं उपचार के दौरान मौत
Follow:

कासगंज अमांपुर कोतवाली में पुलिस अभिरक्षा में युवक ने किया की आत्महत्या हत्या का मामला आया सामने आपको बताते चलें जनपद कासगंज के थाना अमांपुर की घटना है कि गॉव रसलुआ सुलहपुर का गौरव उम्र लगभग 25 वर्ष को अमांपुर पुलिस ने 3 फरवरी 2024 को प्रेम प्रसंग के चलते अज्ञात में किया था गिरफ्तार 7 दिन तक पुलिस हिरासत में रखकर पुलिस ने गौरव को किया था प्रताड़ित दिनांक 9 फरवरी 2024 को अचानक गौरव द्वारा सुसाइड करने की बात सामने आई कि गौरव ने शौचालय की टोटी से सुसाइड किया है पुलिस पर संदेह प्रश्न उड़ता है कि आखिर पुलिस अभिरक्षा में गौरव कैसे सुसाइड कर सकता है कासगंज आफताब केस के बाद एक बार फिर खाकी वर्दी पर दाग लग रहा है आनन फानन में गौरव को अमांपुर ,कासगंज व अलीगढ़ के लिए रेफर किया गया तथा स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अमांपुर पुलिस द्वारा 2 ग्रामीण व अज्ञात पुलिस कर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस अधीक्षक कासगंज ने कोतवाल व विवेचक को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया साथ ही गौरव को अलीगढ़ मेडिकल इलाज के लिए भेजा गया जहाँ 6 दिन अलीगढ़ मेडिकल में उपचार के दौरान गौरव की मौत हो गई पोस्टमार्टम के बाद मृतक गौरव के शव को उसके पैतृक गांव रसलुआ सुलहपुर लाया गया गॉव में पुलिस प्रशासन का सख्त पहरा प्रशासन अलर्ट हैं कही कोई उपद्रव न मच सके गौरव की मौत से गॉव में मचा कोहराम हुआ है गॉव छावनी में तब्दील हैं भिन्न भिन्न संगठनों द्वारा गॉव पहुंच कर गौरव की आत्मा की शांति के लिए दुआए की जा रही हैं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हैं परिजनों का आरोप कि मेरे बेटे को मारा गया है अगर मेरे बेटे पर कोई जुर्म साबित हुआ तो उसे तत्काल कोर्ट में हाजिर क्यों नहीं किया गया गौरव को मारने की साजिश पहले ही कि गई थी , परिजनों की मांगें हत्यारों की तत्काल गिरफ्तारी व सजाएं मौत एक व्यक्ति को सरकारी नोकरी परिवार के भरण पोषण के लिए 50 लाख रुपये आर्थिक सहायता परिवार को 10 बीगा जमीन की मांग की गई लेकिन प्रशासन ने पीड़ित परिवार को 03 लाख रुपये नकद व 03 लाख का चेक दिया तथा डाई बीगा जमीन देने का वायदा किया हैं जो मांगे पीड़ित परिवार ने मांगी थी उन्हें पूर्ण नहीं किया मांगे पूरी होने के बाद पुलिस सुरक्षा में शव की अंत्येष्टि को पूर्ण किया गया

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो