घण्टाघर स्थिति गुलाब चंद जैन फर्म पर हो रही नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री, विभाग का छापा

Feb 14, 2024 - 19:07
 0  421
घण्टाघर स्थिति गुलाब चंद जैन फर्म पर हो रही नकली और एक्सपायरी दवाओं की बिक्री, विभाग का छापा
Follow:

एटा। घंटाघर स्थित आयुर्वेदिक औषधि के थोक विक्रेता की दुकान पर विभागीय टीम ने मारा छापा। जहाँ छापामार कार्यवाही में दुकान से भारी मात्रा में एक्सपायरी डेट की औषधि की जप्त।

दवाइयां को जप्त करने के बाद फर्म मालिक मामले को रफा दफ़ा करने में लगे रहे। समझौता भी होता रहा है। डील कितने में हुई ये कहा नहीं जा सकता। घंटाघर किराना बाजार स्थित गुलाबचंद जैन औषधि विक्रेता की विभाग को मिल रही थी शिकायतें।

छापामार कार्यवाही के दौरान क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मनोज कांत डॉ बृजेश कुमार सहित विभागीय टीम रही मौजूद। औषधि स्टोर में बिना बिलिंग के उपलब्ध गुणवत्ताहीन मानते हुए लिए सैंपल। सरकारी चोरी भी खुलेआम की जा रही थी। GST/आयकर को लगा रही चूना गुलाब चंद फर्म..? नमूनों को जांच के लिए मुख्यालय भेजने की कार्यवाही की गयी है।

आपको बतादें की इस फर्म पर काफी समय से हो रही थी एक्सपाइरी दवायें, जो अपनी जेब गर्म करने के लिए गरीब और मजदूरों को उनकी खून पसीने की कमाई को नजर अंदाज करके उनसे मुनाफे के चक्कर मे उनके नुकसान के बारे में नहीं सोचते हैं। छापे के दौरान आप पड़ोस के दुकानदार इनके कार्य कलापो के बारे में सुनाते दिखे।