कासगंज कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई।
कासगंज: जिलाधिकारी सुधा वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय आधार अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीबीटी से आच्छादित योजनाओं के अनुश्रवण तथा फैमिली आई0डी0-एक परिवार एक पहचान के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण कर वंचित परिवारों को योजनाओं का लाभ पहुंचाने पर विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने योजना की समीक्षा करते हुये कहा कि आधार कार्ड बनाने पर अवैध वसूली न की जाये। शिकायत मिलने पर सम्बंधितों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने जन्म से 05 वर्ष तक के बच्चों के आधार कार्ड बनाने की कम प्रगति होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने कहा कि निरंतर मानीटरिंग के साथ योजना का क्रियान्वयन गंभीरता के साथ करके इसे सफलतापूर्वक संचालित किया जाये। समस्त वंचित परिवारों को योजनाओं से लाभांवित कराने के लिये लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण अवश्य कराया जाये। जिससे कोई भी पात्र परिवार योजनाओं से वंचित न रहे।