पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा 2 गैंगस्टरों के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही की गयी करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क
पुलिस कमिश्नरेट के द्वारा 2 गैंगस्टरों के विरुद्ध 14(1) की कार्यवाही की गयी करोड़ों की सम्पत्ति कुर्क
★पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर श्रीमती लक्ष्मी सिंह के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध लगातार कड़ी कार्यवाही करते हुये गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में नामित अभियुक्त के विरूद्ध 14(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये अभियुक्तो की चल-अचल सम्पत्ति को कुर्क किया गया है।
★ पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नरेट के समस्त पुलिस अधिकारियों द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से अपराधियों के विरुद्ध निरंतर स्तर पर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है । इस कड़ी में दिनांक 10.02.2024 को पुलिस आयुक्त न्यायालय गौतमबुद्धनगर द्वारा 14(1) गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही के अंतर्गत अभियुक्त गैंगलीडर रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना पुत्र यतेन्द्र निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर तथा गैंगसदस्य राजकुमार पुत्र बलराज निवासी गांव दादूपुर थाना दनकौर गौतमबुद्धनगर के द्वारा अवैध रुप से अर्जित निम्न सम्पत्तियों को कुर्क किया गया है।
जो अ0सं0 02/24 अंतर्गत धारा 2/3(1) उ0प्र0 गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम, 1986 से सम्बन्धित है ।
★ चालानी थाना- बीटा-2 गौतमबुद्धनगर ।
★ कुर्क की गयी चल-अचल सम्पत्ति का विवरण-
★ रवि नागर उर्फ रविन्द्र सिंह उर्फ रवि काना कम्पनी मैसर्स प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर दर्ज चल सम्पत्ति व्यवसायिक वाहन- 1. गाड़ी महेन्द्रा एण्ड महेन्द्रा गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16LT0869 पंजी0 दिनांक- 10.08.23 2. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16HT1805 पंजी0 दिनांक- 18.03.21 3. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16HT1803 पंजी0 दिनांक- 18.03.21 4. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16HT1573 पंजी0 दिनांक- 04.03.21 5. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16HT1565 पंजी0 दिनांक- 04.03.21 6. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP16HT1566 पंजी0 दिनांक- 04.03.21 7.कार मारुति एल्टो रजि0 नं0- UP16CQ1238 पंजी0 दिनांक- 19.08.2020 कुल अनुमानित कीमत -18400000
★ न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम से 04 व्यवसायिक वाहन* 1. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP14KT1209 पंजी0 दिनांक- 23.04.21 2. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP14KT7390 पंजी0 दिनांक- 23.03.22 3. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP14KT7391 पंजी0 दिनांक- 23.03.22 4. गाड़ी टाटा मोटर्स गुड्स कैरियर रजि0 नं0- UP14KT7388 पंजी0 दिनांक- 23.03.22 क्रय किये गये, जिनकी कुल अनुमानित कीमत 89,00000 रुपये आंकलित है ।
★कम्पनी प्राइम प्रेसिंग टूल्स प्रा0 लि0 के नाम से बैंक खातें - 1.एचडीएफसी बैंक में खाता सं0 50200055021958 जमा धनराशि 44,57,982/- रुपए, 2.आईसीआईसीआई बैंक खाता सं0 342405000424 में जमा धनराशि 2,62,314/- रुपए, 3.एसबीआई बैंक खाता सं0 41268935659 में जमा धनराशि 1,49,991/- रुपए 4.यूनियन बैंक खाता सं0 505001010033498 में जमा धनराशि 2,24,18,185/- रुपए कुल मूल्य 2,72,88,472
★ न्यू कृष्णा स्टील लोहा मंडी गाजियाबाद के नाम पर एचडीएफसी बैंक खाता सं0 50200087182032 में जमा धनराशि 1,70,000/- रु0 खाते खुलवाए गए। अचल सम्पत्ति - 1.खाता सं0 189 गाटा संख्या 1975म रकबा 1.8460 है0, 18460 वर्गमीटर सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर कुल अनुमानित कीमत- 480900000/- रु0 2.व्यवसायिक प्लाट नं0 डी-16(1920 स्क्वायर मीटर) व प्लाट नम्बर डी-17(1800 स्क्वायर मीटर) इण्डस्ट्रियल एरिया साइट-4 सूरजपुर ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्धनगर दोनो प्लाटों का कुल क्षेत्रफल-(3720 वर्ग मीटर) अनुमानित कीमत-328200000/-रु0 उपरोक्त समस्त चल-अचल सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य- 86,38,58,472 रु0 कुर्क की गयी चल-अचल सम्पत्ति का विवरण- राजकुमार अचल सम्पत्ति - 1.भूखण्ड संख्या डी-116 ईकोटेक 12 में 4000 वर्ग मीटर कुल कीमत- 33,2000000/- 2.फ्लैट नं0 बी1/1838 टावर 10, जीएच-05, सेक्टर –CHI V ग्रेटर नोएडा, 1735 वर्गफीट कुल कीमत-9509915/-
★ कम्पनी एस्कॉन एक्सपोर्टस प्रा0 लि0 के नाम से* एचडीएफसी बैंक में खाता सं0 50200076825503 जमा धनराशि 212356/- रुपए, उपरोक्त समस्त चल-अचल सम्पत्ति का अनुमानित मूल्य- 34,17,22,271 रु0 जिसकी कुल चल-अचल सम्पत्ति करीब 120,55,80743 /- रु0 को कुर्क किया गया है।
अपराधियो/माफियाओ पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से गौतमबुद्धनगर पुलिस द्वारा अपराधियो के विरूद्ध आगे भी इसी प्रकार की कडी कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी ।