पुलिस ने चोरी की एक ईको गाडी सहित अभियुक्त किया गिरफ्तार

Feb 5, 2024 - 19:53
 0  17
पुलिस ने चोरी की एक ईको गाडी सहित अभियुक्त किया  गिरफ्तार
Follow:

थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को चोरी की एक ईको गाडी सहित किया गया गिरफ्तार‌।

एटा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा दिनांक 03.02.2024 को समय करीब 18.00 बजे कुसाड़ी हाईवे अंडर पास पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान अलीगंज की ओर से एक ईको कार आती दिखाई दी जिसे रोकने पर उसमें से तीन लोग निकलकर भाग गए तथा पुलिस द्वारा इको कार चालक सचिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवसी बहादुरपुर थाना मिरहचा जनपद एटा को मौके से पकड़ लिया तथा अन्य अभियुक्त अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गए।

 पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया कि उसने यह ईको गाडी दिल्ली से 20 दिन पहले अपने अन्य साथियों के साथ चुराई थी। टीम गठित कर फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

 प्रकरण में मु0अ0सं0 37/2024 धारा 411/414 भादवि पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- 1. सचिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बहादुरपुर थाना मिरहचा जनपद एटा। बरामदगी- 1. एक ईको गाडी रजि0 न0-DL4CLX3280