ननदोई को दिल दे बैठी सलहज, एक दिन खुल गई पोल हो गया खूनी खेल
Bihar latest news : मोहितारी पुलिस ने हेमराज मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस का कहना है कि हेमराज की हत्या किसी और ने बल्कि उसकी पत्नी और बहनोई (जीजा) ने मिलकर की थी।
कारण बस इतना था कि हेमराज की पत्नी का अपने ही ननदोई (हेमराज का जीजा) से अवैध संबंध चल रहा था। हेमराज ने दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया था। इसके बाद से वह दोनों पर नजर रख रहा था और दूर रहने के लिए दबाव बना रहा था।
इस कारण दोनों ने मिलकर हेमराज की हत्या की साजिश रची और ईंट से कूचकर उसे मार डाला। पत्नी ने कबूल किया अपना गुनाह घटना चकिया थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी में की है। हत्या के बाद बताया गया था कि हेमराज को घर से बुला कर अज्ञात अपराधियों ने मार डाला।
इसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर हत्या कांड का खुलासा करने का निर्देश दिया। इसके बाद एसडीपीओ ने वैज्ञानिक तरीके से केश का अनुसंधान शुरू किया। इस दौरान उसे लीड मिला कि हेमराज की हत्या के पीछे कोई और नहीं बल्कि उसकी पत्नी और उसका जीजा है। पुलिस ने जब दोनों को हिरासत में लिए तो पूरे हत्याकांड से परदा हट गया।
ऐसे हुआ कांड का खुलासा एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जब उसका मोबाइल का सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि घटना से पहले हेमराज की पत्नी और जीजा के बीच कई बात बातचीत हुई है। शक के आधार पर पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरे कांड का खुलासा किया। हेमराज की पत्नी निभा देवी ने बताया कि ननदोई राजन कुमार के साथ पिछले सात माह से प्रेम प्रसंग चल रहा है। एक दिन मेरे पति ने हम दोनो को पकड़ भी लिया।
इसके बाद वह दूर रहने के लिए दबाव बनाने लगा। इसी से नाराज होकर हमदोनों ने हेमराज की हत्या की साजिश रची। हेमराज गांव से भोज खाकर घर आया तो उसी समय मैंने फोन पर राजन को जानकारी दी कि वह भोज खाकर आ गया है।
तब राजन दो बाइक से घर के पास आया। इसके बाद मेरे मोबाइल पर कॉल किया और हेमराज को बाहर भेजने की बात कही। हेमराज बाहर आया तो राजन ने बाइक पर उसे बैठा लिया और कहा कि कुछ सामान आगे रखा है कि उसे लेने के लिए जाना है। इसके बाद राजन उसे सरेह में ले गया और ईंट से कूचकर मार डाला। इस घटना में राजन का भाई और दोस्त भी शामिल था।