04 वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया गया कासगंज पुलिस द्वारा सफलअनावरण।

Jan 31, 2024 - 07:50
 0  12
04 वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया गया कासगंज पुलिस द्वारा सफलअनावरण।
Follow:

कासगंज पुलिस को मिली सफलता, 04 वर्षीय बच्चे के अपहरण का किया गया सफल अनावरण, घटना में शामिल दो अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद । दिनांक 25.01.2024 को शाम 06 बजे के करीब एक 04 वर्षीय बच्चे विक्रम का ईट भट्टा बिलराम थाना क्षेत्र ढोलना कासगंज से अज्ञात एक महिला एवं पुरुष द्वारा अपहरण कर लिया गया बच्चे के पिता बसन्त पुत्र रघुराज नि0 ग्राम सिकन्दरा थाना अकोना जिला नवादा बिहार जोकि भट्टे पर परिवार सहित ईट पथाई का कार्य करता था ने अपने बच्चे के अपहरण विषयक सूचना थाना ढोलना जनपद कासगंज पर पंजीकृत करायी गयी जो मु0अ0सं0 20/24 धारा 363 भादवि0 अज्ञात पंजीकृत की गयी । कार्यवाही पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में अपहर्त 04 वर्षीय बच्चे की सकुशल बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु श्री अजीत कुमार चौहान क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में सर्विलांस, एसओजी एवं थाना ढोलना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गयी । गठित टीम द्वारा दिन व रात्रि कार्य करते हुए अपरहत बच्चा 28.01.2024 को अकराबाद अलीगढ़ से सकुशल बरामद करते हुए बच्चे के माता पिता को सुपुर्द किया गया । पूछताछ मे पाया गया कि डाक्टर अमित पुत्र राकेश नि0 कीरतपुर थाना अकराबाद जनपद अलीगढ़ जो अकराबाद में ही डेन्टल का क्लीनिक चलाता है जिस पर पूर्व से काफी कर्जा था कर्जा को पटाने के लिए अपनी पत्नी अंजली एवं स्वयं के द्वारा एक बच्चें को अपहरण कर बेचने के उद्देश्य से दिनांक 25.01.2024 को बिलराम भट्टे पर ईट पथाई का कार्य कर रहे बिहार प्रान्त के श्रमिक के 04 वर्षीय बच्चे विक्रम को अपहरण कर ले जाया गया था बच्चे को बेचने का प्रयास किया गया एवं बच्चे के खरीदने का कोई ग्राहक ना मिल पाने के कारण व बच्चे के बार बार रोने पर अपहरणकर्ता डा0 अमित उपरोक्त के द्वारा बच्चे को ग्राम कीरतपुर अलीगढ़ के पास भट्टे पर छोड़ दिया था । आज दिनांक 30.01.2024 को कासगंज पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तगण डा0 अमित एवं उसकी पत्नी अंजली को गिरफ्तार किया गया एवं घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल हीरो एचएफ डिलेक्स रजि नं0 UP81 DD-5147 को बरामद करते हुए घटना का सफल अनावरण किया गया है । अपहर्त बच्चे के माता पिता द्वारा भी अभियुक्तगण को भट्टे पर घूमते हुए देखना एवं पहचानना बताया गया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा अपने जुर्म को स्वीकार किया गया है एवं विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय पेश किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो