कोटेदार रामादेवी एंव भूप सिंह के विरुद्ध कालाबाजारी में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश
कोटेदार रामादेवी एंव भूप सिंह के विरुद्ध कालाबाजारी में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश
फर्रुखाबाद। कायमगंज क्षेत्र के कोटेदार द्वारा खाद्यान्न वितरण घोटाले में आज जिला पूर्ति अधिकारी सुरेन्द्र यादव ने मुकदमा पंजीकृत कराने के निर्देश दिये है यह जानकारी जिला पूर्ति कार्यालय से प्राप्त हुई।
जानकारी के अनुसार जनपद में जिला पूर्ति निरीक्षक द्वारा सभी पूर्ति निरीक्षकों को न्यूनतम खाद्यान्न वितरण करने वाले उचित दर विक्रताओं के दुकानों निरीक्षण करने के आदेश दिये दिये गये थे। जिसके अंतर्गत कायमगंज पूर्ति निरीक्षक ने उचित दर विक्रेता श्रीमती रामादेवी ग्राम पंचायत तुर्कललैया विकास खण्ड नबावगंज की दुकान का निरीक्षण किया।
जिसमें 70.50 कुंतल गेंहू व 115 कुंतल चावल एंव 12.08 कुंतल बाजरा में नफा कमाये जाने के उदेश्य से कालाबाजारी की गई। जिसके चलते कोटा निरस्त कर दिया गया। जिसके बाद कोटेदार रामादेवी एंव उनके बेटे भूप सिंह के विरुद्ध कायमगंज थाने में रिपोर्ट कराये जाने के निर्देश दिये।