फहराया तिरंगा, भारत माता के गगन भेदी जय घोष के साथ देशभक्ति की प्रेरणा दे, मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

Jan 28, 2024 - 11:14
 0  9
फहराया तिरंगा, भारत माता के गगन भेदी जय घोष के साथ  देशभक्ति की प्रेरणा दे, मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस
Follow:

फहराया तिरंगा, भारत माता के गगन भेदी जय घोष के साथ देशभक्ति की प्रेरणा दे, मनाया 75 वां गणतंत्र दिवस

कायमगंज /फर्रुखाबाद । संपूर्ण संप्रभुता संपन्न गणराज्य की कल्पना साकार होने पर जब पहली बार मनाया गया था गणतंत्र दिवस तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। यह हर्ष व उत्साहआज तक भारतवासियों में यथावत बना हुआ है।

एक बार फिर पूरे जोश उमंग एवं हर्षोउल्लास पूर्ण वातावरण में लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा शान से फहराया , भारत माता के गगन भेदी जय उद्घोष के साथ इस बार भी मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस। प्रातः काल बेला में प्रभात फेरी निकाली गई ।

अनेकों स्थानों पर मनोहरी सांस्कृतिक एवं देशभक्ति की छटा बिखरते हुए कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के सीपी विद्या निकेतन में पूर्व विधायक अमर सिंह खटिक, फर्रुखाबाद बार एसोशिएसन के अध्यक्ष जवाहर सिंह गंगवार, निदेशक डा. मिथलेश अग्रवाल, प्रबंधक सत्यप्रकाश अग्रवाल व आस्ट्रेलिया में आईटी सेक्टर से जुड़ी अंशी गोयल ने ध्वजारोहण किया।

इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अंग्रेजी माध्यम प्रधानाचार्य आरके बाजपेई, हिंदी मीडियम प्रधानाचार्य योगेश तिवारी, अंग्रेजी माध्यम के उप प्रधानाचार्य दीपक जैना, हिंदी मीडियम के प्रधानाचार्य डा. मनोज तिवारी, मनोज श्रीवास्तव, नीलम त्रिवेदी, रचना पुरवार, प्रदीप शाक्य, अनुज गंगवार, गोबिंद गुप्त, एसके बाजपेई, हरीश पचैरी, पंकज शुक्ल, ज्योत्सना सिंह आदि लोग मौजूद रहे।