Sunil Sankhla: शादी के लिए बना फर्जी IPS, सैल्‍यूट मारने से खुल गई पोल

Jan 28, 2024 - 11:10
 0  584
Sunil Sankhla: शादी के लिए बना फर्जी IPS, सैल्‍यूट मारने से खुल गई पोल
Follow:

Fake IPS in Udaipur Rajasthan: सगाई ना टूट जाए। गांव-समाज व रिश्‍तेदारों में भी रौब हो। बस इसी सोच के चलते एक युवक फर्जी आईपीएस अधिकारी बन गया।

ऑनलाइन वर्दी मंगवाकर पहन ली। कंधे पर सितारे व माथे पर टॉपी पर अशोक स्‍तम्‍भ भी लगा लिया। आईपीएस अधिकारी का रुतबा भी दिखाने लगा, मगर ढंग से सैल्‍यूट मारना नहीं सीखा। इसी गलती से उसकी पोल खुल गई।

हुआ यूं कि नए जिले कोटपूतली के रहने वाले 24 साल के सुनील सांखला ने पिछले कई दिन से परिवार व रिश्‍तेदारों को झूठ ही बोल दिया कि उसने यूपीएससी क्रैक कर ली और आईपीएस सर्विस कैडर मिला है। पुलिस अधिकारी बनने का झूठ बोलकर तो पिछले दिनों सुनील ने सगाई भी करवा ली।

कुछ दिन बाद शादी होनी वाली थी। सुनील ने ऑनलाइन खाकी वर्दी मंगवाई और पहनकर घूमा करता था। यहीं नहीं बल्कि सुनील सांखला ने कई यूट्यूब चैनलों को इंटरव्‍यू तक दे डाला। इंटरव्‍यू में सुनील सांखला खुद की यूपीएससी में 263वीं रैंक बताया करता था। खुद को वर्तमान में बतौर आईपीएस सीबीआई मुम्‍बई में तैनात बताता था।

यहीं नहीं बल्कि पिछले दिनों सुनील सांखला अपने गांव आया तो आईपीएस बनने की खुशी में गांव वालों ने उसका जोरदार स्‍वागत भी किया। सालभर पहले ही उसकी सगाई हुई थी। हद तो तब हो गई जब सुनील सांखला ने आईपीएस पुलिस अफसर का आईडी कार्ड भी बनवा रखा था और उसके पास राजस्‍थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत और उसके पास हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खटटर के फर्जी बधाई संदेश भी मिले।

अब हुआ यूं कि सुनील कुमार सांखला के साले ने उससे कहा कि उनको उदयपुर घूमना है। इस पर वह इंद्राज सैनी, अमित चौहान व सत्‍यानारायण कानोलिया को साथ लेकर उदयपुर घूमने आया और सर्किट हाउस में रूम बुक करवाया। सर्किट हाउस के स्‍टाफ ने उसे बतौर आईपीएस अफसर सैल्‍यूट किया। इसके जवाब में सुनील सांखला ने भी सैल्‍यूट कर दिया।

सर्किट हाउस स्‍टाफ को उस पर शक हुआ तो उदयपुर शहर पुलिस को सूचना दी और सारी बात बताई। पुलिस आई तो सर्किट हाउस के रूम नंबर 211 रूम में दबिश दी तो सुनील सांखला ने बताया कि उसने चार बार यूपीएससी की परीक्षा दी थी। अंतिम प्रयास में पास की और सीबीआई में अफसर बन गया।

पुलिस ने सुनील सांखला, उसके साथी इंद्राज सैनी, अमित कुमारी और सत्‍यनारायण को हिरासत में लिया है। आरोपी के पास से बानसूर के एक इंस्‍पेक्‍टर को फर्जी कार्ड भी मिला है।