Etah Crime : बेची हुयी जमीन के पैसे चोरी करने के लिये गाँव के ही युवकों ने की दोस्त की हत्या

Jan 23, 2024 - 18:17
 0  73
Etah Crime : बेची हुयी जमीन के पैसे चोरी करने के लिये गाँव के ही युवकों ने की दोस्त की हत्या
Follow:

एटा। थाना अवागढ़ पुलिस को मिली सफलता, करीब 10 दिन पूर्व थाना अवागढ़ क्षेत्रान्तर्गत युवक की हत्या की घटना का सफल अनावरण, बेची हुयी जमीन के पैसे चोरी करने के लिये गाँव के ही युवकों ने की थी युवक की हत्या

घटना का विवरण- दिनांक 13.01.2024 को वादी उदयपाल सिंह पुत्र किशनपाल सिंह निवासी विन्नायक थाना अवागढ़ एटा द्वारा सूचना दी गयी कि उसके छोटे भाई अचल सिंह उर्फ टेंटा जो अलग मकान में रहता था, उसकी दिनांक 12/13.01.2024 की रात्रि को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या कर दी गयी है। इस सूचना पर थाना अवागढ़ पर मुअस0- 13/2024 धारा 302 भादवि० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी/अनावरण- उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये एसएसपी एटा द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण हेतु टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये प्रकाश में आये अभियुक्त अशोक उर्फ बबलू उर्फ बल्ला पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम विन्नायक थाना अवागढ़ एटा को जरानी तिराहे के पास से समय करीब 08.45 बजे गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किये जा रहे हैं।

 मुख्य बिन्दु- 1. मृतक ने कुछ दिन पूर्व ही अपनी जमीन बेची थी। 2. मृतक द्वारा जमीन बेचे जाने की जानकारी अभियुक्तों को थी। 3. अभियुक्तों को जानकारी थी कि जमीन का पैसा मृतक के घर पर ही रखा हुआ है। इसी के चलते अभियुक्तों द्वारा मृतक के घर में चोरी की योजना बनायी गयी। 4. योजना के अनुसार अभियुक्त दीवार फाँदकर मृतक के घर में घुस गये और सोते समय ही साडी का टुकडा फाड़कर मृत गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। 6. उपरोक्त अभियोग में विवेचना तथा साक्ष्यों के क्रम में धारा 457, 380 भादवि0 की बढ़ोत्तरी की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता- 1. अशोक उर्फ बबलू उर्फ बल्ला पुत्र वीरपाल निवासी ग्राम विन्नायक थाना अवागढ़ एटा उम्र करीब 35 वर्ष फरार अभियुक्त का नामपता- 1. अरविन्द उर्फ नन्दा पुत्र मुन्ना निवासी ग्राम विन्नायक थाना अवागढ़ एटा बरामदगी- 1. एक जोडी तोडी (मृतक की मां की) 2. एक एन्ड्रॉयड फोन (मृतक का) 3. आलाकत्ल साडी का टुकडा गिरफ्तार/अनावरण करने वाली टीम- 1. प्रभारी निरीक्षक जयेन्द्र प्रसाद मौर्य मय टीम 2. उ0नि0 अंकुश राघव प्रभारी जनपदीय इंटैलीजैन्स विंग मय टीम 3. उ0नि0 नितिन चौधरी प्रभारी सर्विलांस मय टीम

नोट– वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा गिरफ्तारी/अनावरण करने वाली टीम को 25000 रूपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गई है।