एटा महोत्सव में आयोजित रेणुका पनवार नाइट प्रोग्राम समय से पहले किया बंद

Jan 21, 2024 - 11:42
 0  297
एटा महोत्सव में आयोजित रेणुका पनवार नाइट प्रोग्राम समय से पहले किया बंद
Follow:

एटा महोत्सव में आयोजित रेणुका पनवार नाइट प्रोग्राम समय से पहले किया बंद

कृषि एवं जिला उद्योग विकास पर्दशनी एटा में समाज सेवी बिजनैसमैन द्वारा कराए गए रेणुका पनवार के कार्यक्रम में युवाओं के ऊपर पुलिस को करना पड़ा लाठी बल प्रयोग निकाला मैदान के बाहर।

भीड़ और शोरगुल के बीच महज 2 घंटे से कम समय तक मंच पर रही रेणुका पवार को हंगामा के चलते बंद करना पड़ा अपना कार्यक्रम एटा के लोगों को बोला बाय बाय..!

गलन भरी ठंड में हरियाणवी सिंगर रेणुका पनवार कार्यक्रम के लिए सेकड़ों की संख्या में एटा महोत्सव पहुंचे थे दर्शक लेकिन उन्हें क्या पता कि वहाँ लाठिया भी खानी पड़ेंगी.? कुछ दर्शक तो ऐसे थे बेचारे जो कार्यक्रम के सहारे अपनी रात गुजारनी थी, लेकिन ऐसे महंगे कार्यक्रम को प्रशासन ने महज दो घण्टे में ही समाप्त कर पंडाल खाली कर दिया।

जिला प्रशासन और पुलिस की ढिलमिल रवैया के चलते कोई पक्का इंतजाम नहीं था और कार्यक्रम हो रहा था संपन्न। आखिर इसबार एटा महोत्सव में प्रशासन नहीं ले रहा रुचि। गत वर्षों की तरह नहीं हो रहे कार्यक्रम..?