कासगंज के समस्त ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदार) की गोष्ठी कर सर्दी से बचाव के लिए जैकेट वितरण की गयी।
आज दिनांक 20.01.2024 को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़ शलभ माथुर, पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक व क्षेत्राधिकारी नगर अजीत सिंह चौहान द्वारा जनपद कासगंज के समस्त ग्राम प्रहरियों (ग्राम चौकीदार) की गोष्ठी कर गांव से सम्बन्धित समस्याएं एवं सूचनाओं के सम्बन्ध में प्रोत्साहित करते हुए निर्देशित किया गया एवं सर्दी के मौसम के दृष्टिगत ग्राम प्रहरियों को उनके पगड़ी के रंग से रंग मिलती हुई जैकेट वितरण की गयी जिससे सर्दी के मौसम में वह अपने ग्राम प्रहरी के दायित्वों का निर्वहन करते रहें । उपरोक्त के पश्चात पुलिस लाइन से ही एक पुलिस वाहन बुलोरो गाड़ी चार पहिया पिंक कलर महिलाओं की सहायता एवं सुरक्षा हेतु मय स्टाफ एवं 22 कोबरा मोबाइल (2 व्हिलर मोटर साइकिलों) को पुलिस कर्मियों सहित जनपद कासगंज के थाना जात को पुलिस महानिरीक्षक अलीगढ़ परिक्षेत्र अलीगढ़ महोदय एवं पुलिस अधीक्षक कासगंज महोदया द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन कासगंज तथा अधिकारी/कर्मचारीगण आदि मौजूद रहे ।