स्वाट एवं सर्विलांस तथा इंटेलीजेंस विंग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सौलर प्लेटों की चोरी में, 8 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त 51 सौलर प्लेटों कीमत 18 लाख सहित गिरफ्तार

Jan 7, 2024 - 19:21
 0  17
स्वाट एवं सर्विलांस तथा इंटेलीजेंस विंग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सौलर प्लेटों की चोरी में, 8 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त 51 सौलर प्लेटों कीमत 18 लाख सहित गिरफ्तार
Follow:

स्वाट एवं सर्विलांस तथा इंटेलीजेंस विंग द्वारा संयुक्त कार्यवाही में सौलर प्लेटों की चोरी में, 8 शातिर अन्तर्जनपदीय अभियुक्त 51 सौलर प्लेटों कीमत 18 लाख सहित गिरफ्तार

घटना का विवरण:- दिनांक 23.12.2023 को थाना जैथरा पर वादी नरेन्द्र कुमार पुत्र रामखिलाड़ी निवासी मुरकटी पो० ककरावली थाना पिलुआ द्वारा थाना जैथरा पर इस आशय की सूचना दी गयी कि वादी जल जीवन मिशन के स्टोर पर सिक्योरिटी इन्चार्ज है तथा वहां पर रात्रि में दो चौकीदार आमोद और अहवरन की उपस्थिति में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा वहॉ रखी 54 सौलर प्लेटों को चोरी कर लिया गया है।

इस सूचना पर थाना जैथरा पर मु०अ०स० 404/2023 धारा 380 आईपीसी* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी का विवरणः- दिनांक 07.01.2024 को थाना जैथरा, जनपदीय स्वॉट एवं सर्विलांस टीम तथा इंटेलीजेंस विंग द्वारा मुखबिर की सूचना पर समय करीब 12.25 बजे सहोरी को जाने वाले रोड से घटना में प्रयुक्त मैंक्स पिकअप गाडी न० यूपी 87 टी 0598 व चोरी गयी 51 सौलर प्लेटों सहित घटना में संलिप्त 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तगणों के विरूद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, तथा घटना में फरार अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पताः- 1 . योगेश राजपूत पुत्र मनोज निवासी मेंमडीं थाना ढोलना जिला कासगंज 2 . टीटू उर्फ अवनीश पुत्र देवदत्त निवासी मेंमडीं थाना ढोलना जिला कासगंज 3. जितेन्द्र पुत्र भगवती प्रसाद निवासी मारूखपुर थाना ढोलना जनपद कासगंज 4. ओमवीर पुत्र केदार सिंह निवासी दत्तू नगला थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद 5. घनश्याम पुत्र सूबेदार निवासी दत्तू नगला थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद 6. प्रदीप पुत्र राजेश कुमार निवासी दत्तू नगला थाना कायमगंज जिला फर्रुखाबाद 7. शंकरलाल पुत्र हुलासीराम निवासी ग्राम बेहटा थाना ढोलना जनपद कासगंज 8. शिशुपाल पुत्र दलवीर निवासी कनिकपुर थाना बागवाला जनपद एटा

 फरार अभियुक्तगणों का नामपताः- 1. सोनू पुत्र विशुनीलाल निवासी मेंमडीं थाना ढोलना जिला कासगंज 2. हरेन्द्र पुत्र होतीलाल निवासी मेंमडीं थाना ढोलना जिला कासगंज 3. राजीव पुत्र अशोक निवासीगण मारूखपुर थाना ढोलना जिला कासगंज

नोट- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस टीम द्वारा किए गए सराहनीय कार्य हेतु नकद 25000 रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है।