राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा नेता ने किया कंबल वितरण

Jan 7, 2024 - 17:19
 0  95
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा नेता ने किया कंबल वितरण
Follow:

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में भाजपा नेता ने किया कंबल वितरण

शमसाबाद/फर्रुखाबाद । दूर दराज क्षेत्र से आए हुए जरूरतमंदों को बांटे गए पांच सैकड़ा से अधिक कंबल, जानकारी के अनुसार शमशाबाद के फैजाबाग स्थित एक गेस्ट हाउस में श्री राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में भाजपा नेता ब गो ग्रीन जन कल्याण फाउंडेशन के संस्थापक/अध्यक्ष अनूप गंगवार ने कंबल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया,सबसे पहले रामलाल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

 जिसमें क्षेत्र के दूर दराज क्षेत्र से आए हुए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए,कंबल वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के मंडल अध्यक्ष राम लखन राजपूत ने की तथा कार्यक्रम का संचालन महेश वर्मा ने किया इस दौरान भाजपा नेताओं ने श्री राम लाल के बारे में विस्तार से जानकारी दी और क्षेत्र से आए हुए लोगों से आग्रह किया कि 22 जनवरी को होने वाली राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने घर पर दीप प्रज्वलित करने की अपील भी की।

 इस दौरान कार्यक्रम श्री राम के नारों से गूंज उठा,भाजपा नेता अनूप गंगवार द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम में जरूरतमंदों को पांच सैकड़ा से अधिक कंबल वितरित किए गए ब लोगों से कहा गया कि उन्हें जिस तरीके की उन्हें आवश्यकता हो वह उन्हें किसी भी वक्त फोन कर सकता है और वह उनके हर सुख दुख में उनके साथ 24 घंटे खड़े हैं।

कंबल वितरण कार्यक्रम में कंबल पाने वाले जरूरतमंद लोगों द्वारा ये कहते हुए सुना गया कि भगवान ऐसे व्यक्ति को और अधिक मजबूती प्रदान करें लोगों ने भाजपा नेता की कोटि कोटि प्रशंसा की और कहा कि बह दिन रात्रि तरक्की करें ब ऐसे ही जरूरतमंद लोगों की मदद करते रहें ।

जरूरत मंद लोगों की दुआएं और आशीर्वाद उनके साथ है,इस दौरान अपना दल एस के जिलाध्यक्ष राहुल गंगवार,भाजपा जिला उपाध्यक्ष जय गंगवार,अपना दल एस के कायमगंज विधान सभा अध्यक्ष बीरेंद्र राजपूत,अद्दूपुर प्रधान पंकज यादव,राजेश गंगवार,अनिल अवस्थी,आशिफ राजा,फैजान अंसारी,नवनीत सैनी,विश्व प्रकाश चतुर्वेदी,सुनील राजपूत,अनिल शर्मा,सहित पांच सैकड़ा से अधिक लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow