UP News: आदेश के बावजूद भी नहीं हटाए गए हैं प्रमुख मार्गो से अवैध अतिक्रमण

Jul 24, 2023 - 14:20
Jul 24, 2023 - 14:31
 0  13
UP News: आदेश के बावजूद भी नहीं हटाए गए हैं प्रमुख मार्गो से अवैध अतिक्रमण
Follow:

गोवर्धन धाम में तहसील प्रशासन की नाकामी के कारण क्षेत्रीय नागरिक श्रद्धालु भक्तों को जूझना पड़ा है अवैध अतिक्रमण एक कारण प्रमुख मार्गो पर जाम की स्थिति 

 दिनांक 18 जुलाई को आदेश के बावजूद भी नहीं हटाए गए हैं प्रमुख मार्गो से अवैध अतिक्रमण

भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा के ओएसडी द्वारा भेजे गए अधिवक्ता द्वारा प्रार्थना पत्र को उप जिला अधिकारी ने लेने से किया इनकार

गोवर्धन मथुरा  । पवित्र तीर्थ स्थल गोवर्धन धाम वर्तमान समय में अतिक्रमण शिकंजी में कैद हो गया है अधिक मास महोत्सव होने के कारण देश-विदेश से आए हुए तीर्थयात्रियों को आम रास्ते पर हुए अतिक्रमण के कारण परिक्रमा देने में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है जिससे श्रद्धालु भक्तों पर कृपा एवं आप मार्गो पर चोटिल होते नजर आ रहे हैं इस संबंध में उपजिलाधिकारी गोवर्धन दीपका मेहर राजपूत को भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा भारत द्वारा दिनांक 18 साथ 2023 को अतिक्रमण के संबंध में एक प्रार्थना पत्र आम मार्गों को मुक्त कराने हेतु किया गया लेकिन आज तक ना टीम बनाकर अतिक्रमण से मुक्त किया गया है बल्कि आम रास्तों से अतिक्रमण की सीमा पार की जा रही है जिसके कारण जाम की स्थिति सदैव बनी रहती है घंटा के नागरिक एवं यात्रियों को जाम की परेशानी में पसीना बहाते हुए देखा गया होगा इस समस्या से जूझते हुए तीर्थयात्री शासन प्रशासन को कोसते हुए नजर आते हैं और किराए चौराहों पर पुलिस मूकदर्शक होकर भारी वाहनों को आम रास्ते का परिक्रमा मार्ग में एनजीटी के आदेश के बावजूद फर्राटा भरते हुए नजर आ जाएंगे निश्चित क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश के कारण कहीं दुर्घटना भी हो गई है, जिसमें श्रद्धालु भक्तों के साथ में स्थानीय व्यक्ति घायल बा चोटिल व मृतक हो गए हैं।

लेकिन आज तक प्रशासन द्वारा इस समस्या का कोई निदान नहीं किया गया है चौबीसों घंटे की स्थिति में आम रास्तों पर अवैध जारी है आज दिनांक 24 जुलाई को भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा की एचडी गीता शर्मा द्वारा अपने अधिवक्ता युवराज डॉक्टर केशव आचार्य गोस्वामी के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा गया तो उप जिला अधिकारी गोवर्धन ने अधिवक्ता को अपने कार्यालय में नहीं घुसने दिया अपने अर्दली व गार्डों से रुकवा दिया और कार्यालय में से कहां की अधिवक्ता तो गुंडे बदमाश होते हैं इस बात से अधिवक्ता लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है सूत्रों ने बताया है कि गोवर्धन में आम रास्तों पर अतिक्रमण योगी बाबा के खास दबंग द्वारा कराया गया है जो इनसे चौथ वसूली इकट्ठे करके शासन-प्रशासन को भेजता है उक्त प्रार्थना पत्र को उपजिलाधिकारी न्यायिक में पेशकार के पद पर तैनात रामवीर को दिया गया उन्होंने आश्वस्त किया है कि मैं उप जिला अधिकारी से आदेश करा कर इस कार्यवाही का निराकरण करूंगा अब देखना यह है कि जिला अधिकारी पुलकित खरे गोवर्धन में से आम मार्ग में रास्तों से अतिक्रमण से मुक्त करा पाते हैं या नहीं या इसी प्रकार क्षेत्रीय नागरिक श्रद्धालु भक्त जाम की स्थिति मैं रहेंगे