गोली लगने से घायल SHO प्रकरण में 03 वांछित अभियुक्तों को सिकंदर पुर वैश्य पुलिस ने किया गिरफ्तार।

Jan 6, 2024 - 19:31
 0  24
गोली लगने से घायल SHO प्रकरण में 03 वांछित अभियुक्तों को सिकंदर पुर वैश्य पुलिस ने किया गिरफ्तार।
Follow:

अपराध नियन्त्रण की दिशा में कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना सिकन्दरपुर वैश्य पुलिस द्वारा 03 वांछित अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 12 बोर , 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 12 बोर एवं 01 अदद कुल्हाड़ी बरामद । पुलिस अधीक्षक कासगंज अपर्णा रजत कौशिक के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी पटियाली विजय कुमार राना के नेतृत्व में दिनांक 03.01.2024 को ग्राम नगला नरपत थानाक्षेत्र सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज में 02 पक्षों के बीच जमीनी विवाद में हुई फायरिंग की घटना के दौरान निरीक्षक हरीभान सिंह राठौर थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य जो कि अभियुक्तगण की गोली लगने से घायल हुए थे कि घटना के वांछित 03 अभियुक्तगणों को आज दिनांक 06.01.2024 को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना सिकन्दरपुर वैश्य पर मु0अ0सं0 03/2024 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत है के वांछित 03 अभियुक्तगण 1. शिवपाल पुत्र राम किशन नि0 ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुरवैश्य जनपद कासगंज 2. उमेश पुत्र रामकिशन नि0 उपरोक्त 3. सुनील पुत्र लेखराज नि0 ग्राम मूजखेड़ा उर्फ नगला हीरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 अवैध तमंचा 315 बोर व 12 बोर, 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 12 बोर एवं 01 कुल्हाडी बरामद की गयी है । गिरफ्तार अभि0गण के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है । *गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण–* • शिवपाल पुत्र राम किशन नि0 ग्राम नगला नरपत थाना सिकन्दरपुरवैश्य जनपद कासगंज । • उमेश पुत्र रामकिशन नि0 उपरोक्त • सुनील पुत्र लेखराज नि0 ग्राम मूजखेड़ा उर्फ नगला हीरा थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज । *बरामदगी –* • 02 अवैध तमंचा 315 बोर एवं 12 बोर • 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 02 जिन्दा कारतूस 12 बोर • 01 अदद कुल्हाड़ी *बरामदगी का विवरण –* • 03 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर • 03 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर • 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर *आपराधिक इतिहास –* • मु0अ0सं0 03/2024 धारा 147/148/149/504/506/307 भादवि व 7 सीएलए एक्ट व 3/25 आर्म्स एक्ट *पुलिस टीम-* • प्रभारी निरीक्षक श्री बृजपाल सिंह थाना सिकन्दरपुर वैश्य जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो