Delhi Crime News: पांच साल में छाप दिए पांच करोड़ के नकली नोट, दिल्ली से यूपी तक फैला जाल, गैंग का पर्दाफाश
Delhi News: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने जाली नोटों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए करीब 50 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए है।
इतना ही नहीं पुलिस ने इन गैंग के 3 शातिर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की माने तो आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि ये गैंग अब तक पिछले 5 साल में करीब 5 करोड़ से ज्यादा के नकली नोट मार्किट में सप्लाई कर चुका है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम आसिफ अली, दानिश अली और सरताज खान है।
पूछताछ में ये भी खुलासा हुआ है इन आरोपियों ने नकली नोट छापने का पूरा सेटअप भी लगाया हुआ था. नोटों की तस्करी करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश दरअसल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को सूचना मिली थी कि आसिफ नाम का एक शख्स जो कि उत्तरप्रदेश के बदायूं का रहने वाला है वो नकली नोटों की तस्करी में शामिल है।
इतना ही नहीं पुलिस के पास ये भी जानकारी थी कि आसिफ अपने साथियों के साथ दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन के पास आने वाला है और उसके पास भारी मात्रा में नकली नोट हो सकते हैं. इसी सूचना के आधार पर 30 दिसंबर को पुलिस की टीम ने ट्रैप लगाकर आसिफ को उसके दो साथी दानिश अली और सरताज खान के साथ गिरफ्तार कर लिया।
स्पेशल सेल की टीम ने जब उनकी गाड़ी की तलाशी ली तब पुलिस को उनकी गाड़ी से 50 लख रुपए के नकली नोट बरामद हुए सभी नोट 500 रुपए के थे. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें चार दिन की डिमांड पर लिया गया।
उत्तर प्रदेश के बदायूं में फैलाया है जाल रिमांड के दौरान जब आरोपियों से पूछताछ की गई तब पूछताछ में इन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के बदायूं में इन्होंने नकली नोट छापने का पूरा एक सेटअप लगाया हुआ है की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम बदायूं पहुंची और वहां पर पुलिस को उनके ठिकाने से नोट छापने वाला खास पेपर, लैपटॉप और प्रिंटर के साथ-साथ कई चीजों को बरामद किया।
पूछताछ में आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि बदायूं में नकली नोट छापने वाला सेटअप करीब 5 साल से लगाया हुआ था इतना ही नहीं इन पांच सालों में इन आरोपियों ने करीब 5 करोड़ के नकली नोट सप्लाई किए है. अब पुलिस इन तीनों आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली नोट छापने के इस काम में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल थे।